नरेन्द्र नाथ चटर्जी सार्वजनीन दुर्गा पूजा समिति आँख अस्पताल के अघ्यक्ष

0
92

नरेन्द्र नाथ चटर्जी सार्वजनीन दुर्गा पूजा समिति आँख अस्पताल के अघ्यक्ष

सीतापुर… सार्वजनीन दुर्गा पूजा समिति आँख अस्पताल की बैठक स्थानीय शिवपुरी में कोविड नियमो का पालन करते हुए दुर्गा पूजा मनाने को लेकर तथा दुर्गा पूजा समिति के गठन को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया। यह बैठक सचिव रंजीत कुमार दास के नेतृत्व मे रखा गया। बैठक मे पूर्व मे समिति के द्वारा किये गये आय व्यय की समीक्षा तथा पूजा के संदर्भ मे उपस्थित लोगो से विचार विमर्श किया गया। उपस्थित लोगों ने निर्णय लिया कि इस वर्ष महामारी कोविड को ध्यान में रखते हुए दुर्गा पूजा धूमधाम से न मानते हुए शांति व सौहार्द वातावरण मे सांकेतिक रूप से सीमित पदाधिकारियो के साथ मनाई जाएगी। साथ ही बैठक मे उपस्थित लोगो ने योग्य अध्यक्ष बनाने के लिए आपसी मंथन किया। इसके उपरान्त उपस्थित लोगो मे सर्व सम्मति से  सार्वजनीन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष के पद पर नरेंद्र नाथ चटर्जी का चयन किया। इस पर उपस्थित लोगो ने तालियां बजाकर समर्थन किया। इस बैठक मे मनोनीत अध्यक्ष नरेन्द्र नाथ चटर्जी, सचिव रंजीत कुमार दास, उपाध्यक्ष बी सी मजूमदार, पूजा सेक्रेटरी आकाश राय, उपाध्यक्ष विश्वजीत पोले सह सचिव पंकज मुखर्जी, सह सचिव एस के दास, सह सचिव पी आर सरकार सदस्य संदीप अग्निहोत्री उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here