चेयरमैन ने किया डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारम्भ

0
928

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर। छात्र-छात्राओं के लिये आधुनिक शिक्षा की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का उद्देश्य लिये स्टडी हब डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारम्भ चेयरमैन प्रीति उमर ने फीता काट कर किया।
शुक्रवार को अपने पति चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर के साथ डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारम्भ करते हुये चेयरमैन प्रीति उमर ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी छात्रों की शैक्षणिक सुविधाओं की दिशा में मील का पत्थर बने यह शुभकामना है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर पंचायत द्वारा भी नगरवासियों को सभी सुविधा युक्त लाइब्रेरी शुरू कर दिया जायेगा, इसके लिए शासन से धन स्वीकृत हो चुका है।
बता दे शपथ ग्रहण के बाद ही अपनी प्राथमिकता में चेयरमैन प्रीति उमर ने लाइब्ररी की स्थापना किये जाने की घोषणा किया था।
इस अवसर पर सभासद ममता मद्धेशिया, सूरज सोनकर, लक्ष्मण साहनी, रामदास गुप्ता, नेयाज कुरैशी, बीरू गुप्ता, दीपक शर्मा, दीपक गौड़, मनोज निगम, हिमांशु गौड़, बबलू मद्धेशिया, प्रह्लाद यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here