मथौली सीएचसी में हेल्थ एटीएम का चेयरमैन ने किया उद्घाटन

0
383

अवधनामा संवाददाता

अब जांच कराने के लिए मरीजों को नही भटकना पड़ेगा : नवरंग

एटीएम से सभी प्रकार की जांच मुहैया होगी है : डॉ राजेश

मथौली बाजार, कुशीनगर। नगर अध्यक्ष नवरंग सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माथौली में सोमवार को हेल्थ एटीएम मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान चेयरमैन ने कहा कि सरकारी अस्पताल में मरीजों के लिए सरकार द्वारा अनेक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। मथौली अस्पताल में हेल्थ एटीएम लगने से मरीजों को लगभग सभी प्रकार की जांच में सुविधा मिलेगी। जिससे उनके इलाज में सहुलियत मिलेगी।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार मद्धेशिया ने बताया कि इस हेल्थ एटीएम मशीन के द्वारा हीमोग्लोबिन, सीबीसी, प्लेटलेट तथा ब्लड शुगर सहित लगभग सभी प्रकार की जांचें की जायेगी है। जॉच रिपोर्ट तत्काल मोबाइल पर प्राप्त हो जाती है। इस मशीन के साथ एक लैब टेक्नीशियन संबंध रहते हैं जो मरीज को सहायता करते हैं। जांच से पूर्व मरीज को अपना बायोडाटा, नाम, उम्र, ब्लड प्रेशर, मोबाइल नम्बर एवं अन्य सूचनाएं दर्ज करनी होती हैं। इसके पश्चात मशीन पर उंगली रखकर अपना ब्लड देना होता है। इस दौरान डॉ सुधीर कुमार तिवारी, डॉ दिपक मिश्रा, डॉ अहमद सर्फयाब, प्रिंस जायसवाल, रविन्द्र सैनी, प्रिंस मद्धेशिया, इंद्रजीत सिंह, संतोष सिंह, सुनील कुमार, राकेश मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।

एटीएम हेल्थ मशीन से सभी प्रकार की जांचे उपलब्ध

इस एटीएम हेल्थ के जरिए शरीर की स्क्रीनिंग होगी। इसमें रक्तचाप, मधुमेह, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में आक्सीजन की मात्रा, बाडी मास इंडेक्स, मेटाबालिक एज, बाडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट आदि की जांच हो सकेगी। साथ ही ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल की जांच भी होगी। इसके जरिए डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टाइफायड, एचआइवी, ईसीजी, टीएलसी, डीएलसी आदि जांचें भी हो सकेंगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here