एल्ड्रिज इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के रूप मे मनाया चाचा नेहरू का जन्मदिन

0
73

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जनपद मे अपने बेहतरीन कार्यों के लिए जाना जाने बाला विद्यालय एल्ड्रिज इंटरनेशनल स्कूल में देश के पूर्व प्रधानमन्त्री पं.जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप मे मनाया गया। स्कूल मे मेले का आयोजन किया गया। मेले मे फास्टफूड का स्टॉल के साथ साथ पानी टिक्की, पिज्जा एवं अनेकों व्यंजनों के स्टलों बच्चों द्वारा लगाए गये। बच्चों मे गायन, डांस एवं विभिन्न प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अतिथियों को अपनी प्रतिभा से परिचित कराया। विद्यालय प्रबंधक मो. इसरार रानू ने बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन से परिचित कराया। उन्होंने बच्चों को आगे बढऩे के लिए नेहरू जी के आदर्शो पर चलने के लिए कहा। प्रधानाचार्य माधुरी दुबे ने बच्चों के माता पिता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल भारत देश के भविष्य है। इनको अपने घरों पर पर भी देश कि महान विभूतियों से परिचय कराएं क्योंकि अच्छे भविष्य के लिए हमें बच्चों को अपने देश के महान लोगो से प्रेरणा लेना आवश्यक है। बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा कुशवाहा, जावेद अली, निधि, सबा खान, नमीरा साहिबा, बरखा सहित अनेकों व्यक्ति लोग उस्तिथ रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here