अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। प्रदेश गन्ना संघ के पूर्व चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह फन्दपुरी ने राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा कि विभिन्न राजनीतिक पार्टियों एवं सर्वसमाज के लोगों ने उन्हें जो सम्मान दिया है, उसको वह कभी भुला नहीं सकते। उन्होंने नवाब गुर्जर को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित करते हुए कहा कि पत्रकारों ने उन्हें विशेष पहचान दिलाने में जो भूमिका निभाई है, उसके लिए सदैव उनके ऋणी रहेंगे।
हकीकत नगर गन्ना भवन के समीप स्थित अपने आवास पर समर्थकों व कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा कि इसे लंबे समय से उन्होंने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के माध्यम से समाज सेवा का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि वह गन्ना विकास समिति सहारनपुर के निदेशक उत्तर प्रदेश गन्ना संघ के निर्विरोध निदेशक तथा उत्तर प्रदेश गन्ना संघ के निर्विरोध चेयरमैन सहारनपुर गन्ना विकास समिति के चेयरमैन एवं भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक के पद पर रहते हुए उन्होंने किसानों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया। विशेषकर गन्ना किसानों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ते हुए उन्हें उनका वाजिब मूल्य दिलाया। उन्होंने कहा कि 1994 में ग्राम रनमलपुर में गुज्जर हरिजन विवाद के मामले में 18 दिन तक जिला मुख्यालय पर धरना दिया और और इस मामले में तत्कालीन एसएसपी को हटाया गया था और इस विवाद का पटाक्षेप कराते हुए आपसी सौहार्द बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज में मृत्यु भोज पर भी रोक लगा पाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाते हुए समाज से कुरीति को समाप्त कराने का काम किया। नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए उनके द्वारा मजबूती के साथ आवाज उठाई गई, जिसके बाद युवा नशा प्रवृत्ति से दूर हुआ। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने उन्हें जो स्नेह प्यार दिया है, उसको कभी भी हम भुला नहीं सकते। चौधरी राजपाल सिंह ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक पार्टी में रहते हुए उन्होंने हर वर्ग की आवाज को मजबूती से उठाया काम किया और सभी राजनीतिक पार्टियों में उन्हें पूर्ण मान सम्मान दिया गया थे वह सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होंने नवाब गुर्जर को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित करते हुए कहा कि वह उनकी भांति समाज सेवा को समर्पित होकर सर्वसमाज की आवाज को उठाने का काम करंेगे। इस अवसर पर ओमप्रकाश प्रधान, बाबूराम गुर्जर, रणधीर सिंह एडवोकेट, नाथीराम, श्याम, जनक प्रधान, अनुज त्यागी, राकेश राणा, जमशेद तोमर, धनीराम, कमलजीत प्रधान, सुदेश गुर्जर, इरशाद प्रधान, अनुज गुर्जर, शेर सिंह प्रधान, अमरपाल, नौशाद राव, ठा.जय सिंह, अशोक, चरण प्रधान, राकेश सैनी, राजेन्द्र प्रधान, राजपाल प्रधान, तेजपाल, प्रवीन, जितेन्द्र, राजन, विक्रम सिंह, महीपाल सिंह, कृपाल राठौर, हरपाल सिंह, फतेह बाबा, पंजाब सिंह, अशोक वर्मा व अरूण प्रधान मौजूद रहे।