अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों का उपस्कर एवं उपकरण वितरण समारोह आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद मूक बधिर छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। विशिष्ट अतिथि एमएलसी अंगद कुमार सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिविर की प्रशंसा की। राज्य मंत्री खाद एवं रसद विभाग नागरिक आपूर्ति सतीश चंद्र शर्मा ने भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार से पूर्व इनको विकलांग कहा जाता था किंतु भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग शब्द हटाकर दिव्यांग शब्द दिया जिससे इनको भी अपने मान सम्मान की अनुभूति हो सके। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयास की प्रशंसा की। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्रीमती सुधा जायसवाल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे विभिन्न विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि ने एमआर किट, ब्रेल किट, स्मार्ट केन, ब्रेसलेट, सीपी चेयर, ट्राई साइकिल, रो लेटर, बैसाखी, कैलिपर, हेयरिंग एंड बैट्री सहित कुल 596 बच्चों को उनकी आवश्यकता अनुसार उपकरण और उपस्कर वितरित किया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्रीमती सुधा जयसवाल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चंद्रेश त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुषमा सेंगर सतीश त्रिपाठी, सुशील कुमार कनौजिया, जैनेंद्र कुमार गुप्ता, प्रमोद उपाध्याय, संजय राय, मनीराम, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार त्रिपाठी जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन डॉक्टर पीयूष श्रीवास्तव जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा मुन्ना भैया अनिल सिंह अशोक कुमार सिंह, नीरज वर्मा, ओम सिंह, सलीम, नीरज मिश्र, राज नारायण समस्त विकास खंड के स्पेशल एजुकेटर एआरपी सहित हजारों की संख्या में अभिभावक और बच्चे उपस्थित रहे