साकेत महोत्सव का समारोह पूर्वक समापन

0
267

अवधनामा संवाददाता

पूरा बाजार -अयोध्या। साकेत महोत्सव का समापन दिवस बहुत ही भव्य रहा कार्यक्रम की शुरुआत संस्कृत अवधी लोक नृत्य तोषी तिवारी के टीम द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम की अगली कड़ी में कलीम रहमानी ने शानदार राम भजन से आगाज किया अवधी फरवाही में रंजीत यादव की टीम का शानदार प्रदर्शन रहा गोरख यादव जौनपुरी का भी शानदार गायन लोगों को मनमोहन बना दिया ।कार्यक्रम साकेत गौरव सम्मान समारोह में जनपद के तमाम मनीषियों को सम्मानित करने का गौरव साकेत महोत्सव को प्राप्त हुआ जिसमें अमित सिंह पानी संस्थान के प्रोफेसर विनोद कुमार श्रीवास्तव कला के क्षेत्र में लक्ष्मी सिंह समाज सेवा एवं नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में जनार्दन पांडे फिल्म अभिनय के क्षेत्र में घनश्याम अवस्थी स्वास्थ्य साहित्य के क्षेत्र में उमेश सिंह स्वतंत्र पत्रकार एवं अनुसंधान के क्षेत्र में डॉ विद्याभूषण पाठक स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में आनंद शुक्ला बाल रोग विशेषज्ञ को सेवा चिकित्सा क्षेत्र में मिनहाज सुगरा रक्तदान के क्षेत्र में जय तिवारी को खेल राइफल शूटिंग में साकेत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के सम्मान समारोह में जिले की तमाम सम्मानित अतिथियों का जमावड़ा रहा विशेष रूप से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय शंभू नाथ सिंह आलोक सिंह रोहित जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ ओम प्रकाश सिंह सूर्यकांत पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता श्वेता राज सिंह विजय वर्मा आकाश गुप्ता हरिशंकर तिवारी जव संतोष सिंह दादा केसरी तिवारी सुरेंद्र उपाध्याय, भूपेंद्र पाण्डेय, विनय सिंह आदि सम्मानित जन मौजूद रहे समापन समारोह के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर साकेत महोत्सव के अध्यक्ष राजेश चौबे ने अतिथियों कलाकारों एवं गणमान्य लोगों सहित क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here