अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली रविवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के केंद्रीय चिकित्सालय ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत ग्राम करेला में स्वास्थ्य शिविर लगाकर गांव के लोगों को बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया । इस दौरान आसपास के गांव के लोगों को साफ-सफाई एवं पोषक आहार इत्यादि के बारे में जागरूक किया गया, बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गयी तथा निःशुल्क दवाइयां एवं पोषक पाउडर भी वितरित किये गये ।
शिविर के दौरान बच्चों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें स्वस्थ बच्चों को पुरस्कृत किया गया । इस शिविर एवं प्रतियोगिता के दौरान 150 बच्चे उपस्थित रहे ।
*कृति महिला मण्डल ने अभिभावकों से किया संवाद*
कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीएल की कृति महिला मण्डल का महत्वपूर्ण योगदान रहा । इस दौरान महिला मण्डल की अध्यक्षा बिन्दु सिंह,उपाध्यक्षा नम्रता कुमार,श्रीमती संगीता नारायण एवं शोभा मलिक उपस्थित रही और वहाँ पर उपस्थित माताओं एवं बच्चों के साथ बेहतर स्वास्थ्य, पोषण व शिक्षा पर चर्चा की । इसके साथ ही स्वस्थ बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया ।
शिविर के सफल संचालन में केंद्रीय चिकित्सालय की ओर से उप चिकित्सा अधिकारी डॉ निर्मला भौमिक, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संतोष तिवारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका सिंह, डॉक्टर सूर्यभान यादव तथा चिकित्सा टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।