Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeकश्मीर में बसने वाले कश्मीरी पंडितों को लाइसेंसी हथियार दे केंद्र सरकार...

कश्मीर में बसने वाले कश्मीरी पंडितों को लाइसेंसी हथियार दे केंद्र सरकार : जगद्गुरु पंचानंद गिरी

 

अवधनामा संवाददाता

जगतगुरू पंचानंद गिरी महाराज ने पीएम, गृहमंत्री, रक्षामंत्री  से की मांग

प्रयागराज। हिंदु सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय प्रधान, मा कामाख्या पीठ आसाम, मां ज्वाला जी हिमाचल प्रदेश और श्री हिन्दू तख़्त के पीठाधीश्वर, जूना अखाड़ा के जगद्गुरु स्वामी पंचानन्द गिरी महाराज ने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र , गृहमंत्री  और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मांग की है कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में बसाने के लिए फुल प्रूफ योजना बनाने के साथ-साथ सभी कश्मीरी पंडितों को आत्मरक्षा के लिए हथियार चलाने की ट्रेनिंग और लाइसेंसी हथियार भी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि  यह एक जमीनी सच्चाई है कि कश्मीर में दोबारा से बसने वाले सभी कश्मीरी पंडितों को हर पल पुलिस प्रोटेक्शन प्रदान करना केंद्र सरकार और राज्य प्रशासन के लिए भी संभव नहीं है।
कश्मीर में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की नृशंस हत्या पर जगतगुरू पंचानंद गिरी ने आज  प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले छह महीनों में तीसरी बार आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की नृशंस हत्या की है। कश्मीर के बड़गाम में आतंकवादियों द्वारा सरकारी अधिकारी राहुल भट्ट की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों ने कई जगह विरोध प्रदर्शन भी किया। जूना अखाड़ा के जगद्गुरु पंचानंद गिरी ने कहा कि राहुल भट्ट बड़गाम में पिछले 10 सालों से काम कर रहे थे. उनकी नियुक्ति कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए लाए गए एक विशेष पैकेज के तहत हुई थी. इस घटना से जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं और विशेष रूप से कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाने को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं जोकि गहन चिन्ता का विषय है।
जगतगुरू पंचानंद गिरी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख कर मांग की है कि केन्द्र सरकार को चाहिए कि कश्मीर के लिए विशेष तौर पर सिक्ख और गोरखा रेजीमेंट की तरह ही कश्मीरी पंडितों के लिए कोई विशेष रेजिमेंट तैयार करें क्योंकि ये लोग देश की रक्षा के लिए सदा ही अपनी जान कुर्बान करने के लिए सदा तैयार रहते हैं और आज तक यहा अनेकों जानें कुर्बान चुके हैं।
जगद्गुरु पंचानन्द गिरी महाराज ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा कि दोनो ने अपने कार्यकाल में कश्मीर से धारा – 370 हटा कर सराहनीय कार्य किया अब विस्थापित हुए कश्मीरी पंडितों को पुनः स्थापित कर अपने कार्य को पूरा करें ताकि विश्व में भारत का परचम भारत के तौर पर नहीं बल्कि विश्वगुरु भारत के तौर पर लहरा सके।
जगद्गुरू पंचानंद गिरी ने कहा कि आतंकवादियों से लोहा लेने के लिए कश्मीरी हिंदुओं को बाकयदा केंद्र सरकार हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे ताकि कश्मीर में दोबारा से बसने वाले सभी कश्मीरी पंडित निडर, निर्भीक हो कर अपने घरों की और लोटें न कि डर तथा खौफ से। केंद्र को कश्मीरी पंडितों को जम्मू कश्मीर में उनके रोजगार तथा वहां की सरकारी नौकरियों ने उनकी सुनिश्चितता तय करनी होगी ताकि बेरोजगारी के कारण उन्हें वापिस विस्थापित न होना पड़े।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular