Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeसेलीब्रेटी क्रिकेट लीग 2023 कल से शुरू

सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग 2023 कल से शुरू

  • स्किल आधारित गेमिंग प्‍लेटफार्म A23, 2 पारी वाले फॉर्मेट में T20 चलेगा पूरे 1 महीने तक, क्रिकेट, मनोरंजन और मस्‍ती का दौर

नई दिल्ली। सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग 2023 फिर लौट आया है और इस बार पहले से कहीं ज्‍यादा मनोरंजन, चकाचौंध और क्रिकेट का वायदा भी साथ लाया है। सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग 2023 में एक नया फॉर्मेट पेश किया गया है, और क्रिकेट के इतिहास में पहली बार T20 मैच को 2 पारियों में खेला जाएगा, प्रत्‍येक पारी 10 ओवरों की होगी। इस नए फॉर्मेट में होगा अधिक क्रिकेट, अधिक मनोरंजन और अधिक मौज-मस्‍ती, वो भी सिनेमा सितारों की 8 टीमों के साथ जो अलग-अलग फिल्‍मोद्योगों का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं (तेलुगू वॉरियर्स, कर्नाटका बुलडोज़र्स, चेन्‍नई राइनोज़, केरला स्‍ट्राइकर्स, बंगाल टाइगर्स, भोजपुरी दबंग्‍स, मुंबई हीरोज़ तथा पंजाब दा शेर) और सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग 2023 के खिताब के लिए मैदान में उतरे हैं। इस सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग 2023 टाइटल स्‍पॉन्‍सर है ।
लीग ने स्किल आधारित गेमिंग प्‍लेटफार्म A23 को इस सीज़न के प्रेज़ेन्टिंग स्‍पॉन्‍सर के तौर पर चुना है। पारले पहले से ही क्रिकेट लीग के टाइटल स्‍पॉन्‍सर के तौर पर जुड़ चुका है। सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग 2023 अब एक बार फिर दिलचस्‍प सीज़न के साथ वापसी कर रहा है और इस बार पहले से भी ज्‍यादा मनोरंजन का वायदा है।

सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग 2023 के संस्‍थापक श्री विष्‍णु वर्धन इंदुरी ने कहा, ”हम सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग 2023 के नए रीइमेजिंड, रिफ्रैश्‍ड और रीलोडेड एडिशन के साथ वापसी करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं। इस सीज़न में पहले से ज्‍यादा क्रिकेट है, अधिक सेलीब्रेटीज़ हैं और साथ ही, विज़‍िटर्स के लिए भी बहुत कुछ है। इसमें है T20 का नया फॉर्मेट जो 2 ईनिंग्‍स और प्रति टीम 10 ओवरों के साथ पेश है। अब जबकि फिल्‍मी दुनिया के सितारे सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग 2023 की खिताबी जंग में शामिल हैं, यह नया फॉर्मेट सेलीब्रेटीज़ के लिए अधिक क्रिकेट और दर्शकों को अपने मनपसंद सिने स्‍टार्स के साथ अधिक मौज-मस्‍ती का भरोसा लेकर आया है।”

गुणनिधि सिंह सरीन, वाइस प्रेसीडेंट, मार्केटिंग A23 ने कहा, ”हम सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग के साथ भागीदारी करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं, यह ऐसा इवेंट जिसने देशभर में लाखों प्रशंसकों का ध्‍यान खींचा है। भारत में ऑनलाइन स्किल-आधारित गेमिंग के क्षेत्र में अग्रणी होने के नाते हम अपने लक्षित दर्शकों के साथ जुड़ने के महत्‍व को समझते हैं, ये दर्शक स्किल गेम्‍स और सेलीब्रेटीज़ को लेकर काफी जज्‍़बा रखते हैं। इस प्रकार के इवेंट्स के साथ हमारे ब्रैंड्स के जुड़ने पर हम प्रशंसकों के रोमांच और उत्‍साह का लाभ उठा सकते हैं। हमें यकीन है कि यह पार्टनरशिप हमें अपने ब्रैंड के बारे में जागरूकता और एंगेजमेंट बढ़ाने में मददगार साबित होगी, और हम सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग के साथ एक सफल पार्टनरशिप को लेकर उत्‍सुक हैं।”

एक्‍टर-प्रॉड्यूसर रितेश देशमुख मुंबई हीरोज़ टीम की कमान संभाल रहे हैं जबकि पंजाब दा शेर के कप्‍तान सोनू सूद, भोजपुरी दबंग्‍स के कप्‍तान एक्‍टर मनोज तिवारी हैं। बंगाल टाइगर्स की कमान जिशु सेनगुप्‍ता, कर्नाटका बुलडोज़र्स की कप्‍तानी एक्‍टर किच्‍छा सुदीप, तेलुगू वॉरियर्स की कप्‍तानी एक्‍टर अखिल अकिनेनी, केरला स्‍ट्राइकर्स की एक्‍टर कुंचाको बोबान और चेन्‍नई राइनोज़ के कप्‍तान आर्या हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular