अवधनामा संवाददाता
जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस
विषम परिस्थितियों में हमें मिली है आजादी- विजय लक्ष्मी गौतम
कुशीनगर। जश्न-ए-आजादी के राष्ट्रीय महापर्व पर वंदे मातरम, भारत माता की जय, सुभाष चंद्र बोस, चंदशेखर आजाद, भगत सिंह, अशफाकुल्लाह खान, महात्मा गांधी अमर रहे के गगनभेदी नारो के साथ पूरा जिला गुंजायमान रहा। सरकारी व गैर सरकारी संस्थानो पर जहां विभागाध्यक्षो ने ध्वजारोहण कर अमर शहीदो को नमन करते हुए उनके बताए हुए मार्गो पर चलने की शपथ ली वही स्कूलो में प्रबंधक व प्रधानाचार्यो ने माँ भारती के सपूतो को याद किया।
स्वतंत्रता दिवस के 77 वे वर्षगांठ पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रातः साढे नौ बजे पुलिस लाइन में सूबे सरकार के राज्य मंत्री मंत्री विजया लक्ष्मी गौतम ने ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री विजया लक्ष्मी व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। मंत्री ने जनपद वासियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें आत्म मंथन करने की आवश्यकता है। जब देश की बात हो तो कोई भी जाति या धर्म आड़े नहीं आना चाहिए क्योंकि देश के अन्दर और देश के लिए हम सब एक हैं। उन्होंने देश की एकता, अखण्डता, धर्म-निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द्र की भावना को मजबूत बनाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि आजादी लंबे संघर्ष, त्याग, बलिदान और कुर्बानियों का प्रतिफल है। इस दौरान लाखो लोगो ने अपने प्राणों की आहुति दी, आजीवन कारावास की सजा भुगते। उन्होंने कहा कि 135 करोड़ आबादी उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करती है जिन्होंने ने देश की आजादी मे अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले, उत्कृष्ट कार्य करने वाले के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न योजनाओं का प्रमाण-पत्र दिया गया। कलेक्ट्रेट भवन पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने झंडारोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। राष्ट्रगान के बाद डीएम ने राष्ट्र सेवा का संकल्प दिलाते हुए अमर शहीदों को नमन किया।
सम्मानित हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित
देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। इनमें बनकटा बाजार के प्रहलाद, श्रीराम पट्टी की रामसखी देवी पत्नी राजाराम, बरदहां पांडेय की दुर्गावती देवी पत्नी काशी प्रसाद पांडेय, सठियांव की लौंगी देवी पत्नी जीउत सिंह, बदुरांव की पानमती देवी पत्नी लहरी प्रसाद शाही, बोदरवार की जैतुन निशा पत्नी अब्दुल जलील खान, किशुनदेव पट्टी की किशोरा देवी पत्नी महामुनि राय, बनवीरपुर की सोना देवी पत्नी बैजनाथ प्रसाद, बड़हरा दुबे की दीपराजी देवी पत्नी बृजनंदन प्रसाद और चंद्रहवा की निवासी धनेसरी देवी पत्नी विजाधर का नाम शामिल है।
द्वितीय विश्व युद्ध व अन्य लड़ाइयों में हिस्सा लेने वाले सैनिकों को किया गया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट में उन सैनिकों व उनके आश्रितों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने वर्ष 1965 और 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध व अन्य लड़ाइयों में हिस्सा लिया। अपनी जान की बाजी लगाकर दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए। इनमें पुरस्कार के लिए जिनका चयन किया गया है, उनमें कोहड़ा के ब्रजनारायण सिंह, धर्मपुर पर्वत के मेघनाथ महतो, मठिया श्रीराम के बलिराम पांडेय, छोटी नटवलिया के श्याम शरण पांडेय, पड़री खास के अतुल कुमार शाही और चकिया के श्रीधर मिश्रा को कलक्ट्रेट में सम्मानित किया गया जबकि कसया के अमिय कुमार त्रिपाठी, मठिया बुजुर्ग के एसके पाठक, दुमही के चंद्रभान चौरसिया, पुरैना के रामाकांत राय, रामकोला के जेबी थापा और मुजहना के कैलाश नाथ के कार्यों को देखते हुए उन्हें अथवा उनके परिवार के लोगों को प्रशासन की तरफ से उनके घर पर सम्मानित किया किया गया। इस के अलावा गोपालपुर मोतीललहा के जयशंकर चौधरी और सेवरही के निवासी अभिषेक कुमार को सेना मेडल से सम्मानित किया गया।
ग्रामीण क्षेत्रो में भी शान से लहरा तिरंगा, वीर सपूतों को किया गया याद
कुशीनगर। आजादी के अमृत महोत्सव व 77वें स्वतंत्रता दिवस की धूम गांव से लेकर शहर तक रही। इस मौके पर लोगों द्वारा शान से तिरंगा लहरा कर वीर सपूतों को याद किया। विकास खंड मोतीचक के ब्लॉक परिसर में प्रमुख अर्चना प्रदीप सिंह व प्रभारी बीडीओ के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया। बीआरसी मोतीचक परिसर में खंड शिक्षाधिकारी जय प्रकाश मौर्य के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली बाजार पर ध्वजारोहण प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश मद्धेशिया ने किया। कस्बा स्थित श्री मुरलीधर भागवत लाल स्नाकोत्तर महाविद्यालय में निदेशक राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व प्राचार्य डॉ अरूण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गाय। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहुआस कुंजी टोला पर ध्वजारोहण शाह आलम ने किया। ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के पंचायत भवन पर प्रधान अकमल हुसैन ने ध्वजारोहण किया। केदारनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज झंगा बाजार मैं ध्वजारोहण प्रमोद कुमार ओझा ने किया। केडी कालेज विशुनपुरा में प्राचार्य सुधीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक विद्यालय मदरहा पर ध्वजारोहण प्रधान अलाउद्दीन ने किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय अकटहा पर ध्वजारोहण चंद्रिका साहनी ने किया।
नगर पंचायत मथौली कार्यालय पर अध्यक्ष व ई ओ ने ध्वजारोहण किया
मथौली बाजार, कुशीनगर। आजादी के अमृत महोत्सव व 77वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नवरंग सिंह व अधिशाषी अधिकारी सीमा राय ने ध्वजारोहण कर वीर सपूतों को याद किया। इस मौके पर ई ओ ने उपस्थित सभासद व गणमान्य लोगों को शपथ दिलाई। अध्यक्ष नवरंग सिंह ने कहा कि देश की आजादी में अपनी प्राणों को आहुति देने वाले वीर सपूतों को शत शत नमन करता हूं।