विद्यालय के संस्थापक बाबूलाल जैन साइकिल वालों की पुण्यतिथि मनायी

0
106

ललितपुर। श्री ज्वाला शिक्षा मंदिर दैलवारा में विद्यालय के संस्थापक बाबूलाल जी जैन साइकिल वालों की 30वी पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धा के साथ दान पुण्य कर मनायी गई। इस दौरान अन्नपूर्णा भोजनालय में सभी जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। इस दौरान अजय जैन साइकिल, बब्बू राजा, प्रदीप चौबे, हरदयाल सिंह एड., अनुराग जैन शैलू, रवींद्र जैन, राजेश्वर, नरेंद्र कड़की, प्रदीप जैन, मनीष पटवारी आदि ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री ज्वाला बाबू शिक्षा मंदिर दैलवारा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डा.सुनीता दिवाकर, डा.भीम सिंह, सहायक मोहन राज, मदन सिंह ने शिविर में सैकड़ों मरीजों की जांच कर दवा दी गई। मौके पर सर्वप्रथम शिक्षा की देवी मां सरस्वती के चित्र पर नेताजी केहर सिंह बुंदेला ने माल्यार्पण किया। विद्यालय के प्रबंधक अजय जैन साइकिल ने अपने पूज्य पिताजी बाबूलाल जैन साइकिल वालों के चित्र पर माल्यार्पण किया। रवींद्र जैन, प्रदीप जैन, रामविलास, राकेश कुमार, प्रिया ने अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। इस दौरान अजय जैन साइकिल ने कहा कि ज्वाला बाबू शिक्षा मंदिर विगत 30 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में अपनी सेवा देकर यहां के नौनिहालों को संस्कार देने का कार्य कर रहा है। यहां के छात्र-छात्राएं आज बहुत अच्छी-अच्छी स्थान पर अपनी सेवाएं देकर श्रीज्वाला बाबू शिक्षा मंदिर का नाम रोशन कर रहे हैं। हम यहां संस्कार देकर उनके जीवन में शिक्षा का बीजारोपण करते हैं, जो उनके उज्जवल भविष्य बनाते हैं। विद्यालय में अध्यापक प्रिया जैन, सरोज श्रीवास्तव, शिवानी राजा, मिनी जैन को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। शिक्षा मंदिर के बच्चों ने श्रद्धा की सरस्वती वंदना भारत की एकता अखंडता के गीत नाटक प्रस्तुत किए। आदर्श, किरण, नवीन, सिद्धार्थ, प्रधान, संजू, राज, गीत आदि ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अरुण जैन, अनिल जैन, अजय जैन, आनंद जैन द्वारा जरूरतमंदों को साडिय़ां गर्म कपड़े एवं अन्य जरूरत के समान वितरण किए गए। अजय जैन साइकिल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है शिक्षा ज्ञान दान सर्वश्रेष्ठ दान है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here