समाजवादी विचारक नेता जी स्व राजेन्द्र रजक का जन्मदिवस मनाया गया

0
125

Celebrated the birthday of socialist ideologue Netaji Late Rajendra Rajak

अवधनामा संवाददाता

महरौनी ललितपुर(Mehrouni Lalitpur) जन चेतना मंच के तत्त्वाधान में प्रखर समाजवादी नेता स्व. राजेन्द्र रजक जी का 65 वा जन्मदिवस समारोह बड़ोनिया मैरिज गार्डन  महरौनी ललितपुर में मनाया गया। जन्मदिन का आयोजन उनकी पुत्री शिल्पी रजक ने किया । समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्री आदित्य नारायण व अध्यक्षता श्री हरदयाल वर्मा ने की।

जन्मदिन समारोह में सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आदित्य कुमार एडवोकेट दिल्ली  ने कहा कि स्व राजेन्द्र रजक जी एक व्यक्ति नही एक संस्था थे। नेताजी द्वारा किया गया संघर्ष हम सबको प्रेणा देता रहेंगे। सभा को वरिष्ठ  समाजसेवी  लखनलाल सेन आर्य शिक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी ने जनपद ललितपुर में समंतबाद के विरोध में जो लड़ियाँ लड़ी उसके लिए समाज के अंतिम पायदान का व्यक्ति भी आभारी रहेंगे। अपने संबोधन में स्व.नेताजी के पुत्री शिल्पी रजक ने कहा की पिताजी के द्वारा जो अशिक्षा,नशा तथा समाज मे जो भी विसंगतियां व्याप्त हैं, उसके लिए में अपने स्व. पिताजी के पदचिन्हों पर चलने को तैयार हूं। समाज के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। नेपाल सिंह यादव जिलाध्यक्ष युवजन सभा ने कहा कि राजेन्द्र रजक नेता जी समाजवाद की प्रतिमूर्ति थे। रामसेवक निरंजन ने कहा कि युवा पीढ़ी को राजेन्द्र रजक जी के संघर्ष को आगे बढ़ाना होगा। वैभव धुरिया ने कहा कि लोहिया व कर्पूरी ठाकुर की विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने में जीवन समर्पित रहा।

कार्यक्रम में रामसेवक निरंजन , रवि रजक, वैभव ,हलकरन चंचल बाबूजी,मोतीलाल जी भीम आर्मी, पुष्पेंद्र यादव केलगुआं,नाथूराम पाल,युवजन सभा के जिलाध्यक्ष नेपालसिंह यादव ,विक्रम एडवोकेट,डॉ रामलखन गुर्जर,बृषभान सिंह यादव आदि ने संबोधित किया तथा सभा मे खेमचंद्र रजक सतीष मिश्रा , सुरेश रजक , तेजकरण , दीपू यादव अजान, तिलक सिंह यादव, ग्यासी रजक, दिनेश रजक , दीपचंद्र रजक, रामदयाल रजक आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन अखिलेश्वर श्रीवास्तव ने किया व आभार अरविंद गौंड शिक्षक ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here