पूर्व प्रधानमंत्री व महामना की जयन्ती मनायी

0
303

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। महामना मदन मोहन मालवीय की 166वीं व भारतरत्न व पूर्व प्रधानमंत्रीअटल बिहारी वाजपई की 98वीं जन्म जयंंती मनाई गई श्री 1008 हनुमान मंदिर प्रांगण रजवारा में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक व भारतरत्न मालवीय व भारतरत्न वाजपेईजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। प्रमुख वक्ताओं में प्रयागराज से पधारे पं. राकेश मालवीय, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता एवं विकास परिषद के प्रदेश सचिव पं. सुबोध शर्मा विश्वास, पं. शिवनारायण तिवारी, पं. रूपनारायण त्रिवेदी गोल्डी, पं. पवन पटैरिया, पं. अमित चौबे, पं. विनोद दीक्षित, पं. संजय गोस्वामी, पं. नीरज मालवीय, पं. अनूप मालवीय रहे। उक्त कार्यक्रम में ग्राम प्रधान महेश राय, समाज सेवी संस्था स्वतंत्र पथ व मातृभूमि सेवा संघ के पदाधिकारी अमित पंथ, चन्द्रभान पंथ, जमुना प्रसाद, मोनू राय, रवि कुशवाहा आदि की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। जन्म जयंती समारोह का सफल संचालन पं. रूपनारायण त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम के समापन के उपरांत पं. पवन पटैरिया ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here