अवधनामा संवाददाता
केन्द्रीय शासन प्रणाली के जनक नंद वंश संस्थापक थे महापदम नन्द : घनश्यामदास सेन
ललितपुर। अखिल भारतीय सेन समाज उ.प्र. के तत्वाधान में आयोजित एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष घनश्यामदास सेन पत्रकार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुयी। बैठक में प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महापदम नंद की 2413वीं जयन्ती मनायी गयी। सर्वप्रथम प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महापदम नंद के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात प्रदेशाध्यक्ष द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके द्वारा किये गये कार्यों से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष घनश्यामदास सेन पत्रकार ने कहा कि अखण्ड भारत के निर्माता केन्द्रीय शासन पद्धति के जनक एक राष्ट्र भारतीय इतिहास में प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महापदम नंद का जन्म चैत्र पूर्णिमा 389 ई. पूर्व में हुआ था। महापदम नंद एक शक्तिशाली तथा महत्वाकांक्षी सम्राट थे। हिमालय व विंध्य के बीच सम्पूर्ण भूमि पर महापदम नंद का शासन था। महापदम नंद ने अपनी शक्ति के बल पर मगध साम्राज्य, जिसकी राजधानी पाटलीपुत्र थी का विस्तार किया। महापदम नंद को संपूर्ण भारत एकक्षत्र सम्राट माना गया, जिसके शासन के अंतर्गत भारत के राज्य एकताबद्ध हो गये थे। महापदम नंद शासनकाल एक शक्तिशाली साम्राज्य था। महापदम नंद ने अपने शासनकाल में कृषि को महत्वता देते हुये नहरें बनवायीं एवं अन्य सिंचाई के साधन बनवाये। अध्यक्षता करते हुये श्रीराम सेन रिटा.रेलवे ने कहा कि महापदम नंद ने अपने शासनकाल में अनेकों सराहनीय कार्य किये। जिससे उनके शासनकाल की आज भी चर्चा का विषय बनी हुयी है। इस अवसर पर कन्हैयालाल सेन, रतनलाल सेन, बृजनन्दन सेन, मदनलाल सविता, मोतीलाल नापित, सुखलाल सेन, बालकृष्ण सेन, श्रीराम सेन, राकेश कुमार सेन, जमना प्रसाद सेन, घनश्यामदास सेन, प्रभुदयाल सेन एड., करन सिंह वर्मा एड., महेन्द्र स्वरूप सविता एड., राममूर्ति सविता एड., दर्शन बड़ौनियां एड., मनीष याज्ञिक एड., सीताराम सेन, अशोक कुमार सेन, रघुवीर सेन, गिरीश सविता, विनोद कुमार नापित, दयाराम सेन, रामबाबू याज्ञिक, प्रमोद कुमार सेन, बद्री प्रसाद सेन, अनूप सेन, रविशंकर सेन, पुनीत कुमार सेन, जितेन्द्र कुमार सेन, प्रकाश नारायण सेन, महेश कुमार सेन, गौरव सेन एड., मुकेश कुमार सेन, पूरनलाल सेन, अयोध्या प्रसाद सेन, रामकुमार सेन, कैलाश नारायण सेन, आशाराम, राजेन्द्र कुमार सेन, गोकुल प्रसाद सेन, मुन्नालाल सेन, लक्ष्मन सेन, रमेश कुमार सेन, मुन्नीलाल सेन आदि मौजूद रहे। संचालन करन सिंह वर्मा एड. ने व आभार सीताराम सेन ने व्यक्त किया।