- आरक्षण समर्थकों का ऐलान कोविड प्रोटोकाल का पालन करते आगे भी मास्क का होगा वितरण और गरीबों की मदद की जायेगी
लखनऊ। (Lucknow) भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की आज 130वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में प्रदेष के 8 लाख आरक्षण समर्थक कार्मिकों ने कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए बड़े धूमधाम से मनायी। संघर्ष समिति संयोजक मण्डल द्वारा सुबह 7 बजे से डा0 भीमराव अम्बेडकर स्मारक पर मुख्य गेट के सामने बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की और हजारों की संख्या में मास्क और पैक्ड फूड का वितरण किया। आज पूरे प्रदेष में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने 14 लाख मास्क बांटकर बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कोरोना को हराने का संकल्प लिया और यह ऐलान किया है कि आगे भी लगातार मास्क वितरण जारी रहेगा और साथ ही प्रदेष के 8 लाख आरक्षण समर्थक कार्मिक अपने-अपने जिलों में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए गरीब असहायों की लगातार मदद करेंगे और कोविड वैक्सीनेषन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे। जिससे एकबार फिर कोरोना पर देषवासियों की विजय होगी।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा, डा0 रामषब्द जैसवारा, आर0पी0 केन, अजय कुमार, अनिल कुमार, प्रेमचन्द्र, श्यामलाल, लेखराम, अन्जनी कुमार, महेन्द्र सिंह, बनी सिंह, राम औतार, जितेन्द्र कुमार, राम नरायन, श्रीनिवास, प्रभूषंकर, अरविन्द फरसोवाल, सुनील कनौजिया ने कहा आज पूरे प्रदेष में 8 लाख आरक्षण समर्थक कार्मिकों ने बाबा साहब की जयन्ती पर 14 लाख मास्क बांटकर एक जो सराहनीय पहल की शुरूआत की इसे लगातार जारी रखा जायेगा और सभी लोगों को मास्क लगाने के लिये प्रेरित किया जायेगा। आरक्षण समर्थकों ने आज कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए पूरे प्रदेष में हजारों फूड पैकेट का वितरण करके बाबा साहब द्वारा बताये गये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया और एक बार फिर यह ऐलान किया जब तक कोरोना पर देष की जीत नहीं हो जाती तब तक हम सभी एकजुट गरीब असहायों की मदद करते रहेंगे।
संलग्नक- बाबा साहब को श्रद्धासुमन की फोटो सहित मास्क व फूड वितरण की फोटो।