अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी (Barabanki)। 15 अगस्त 1947 को देश को मिली आजादी की 75वीं वर्षगाँठ स्वतंत्रता दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम, हर्ष उल्लास एवं देशभक्ति के भाव संग मनाई गई। पूरे जिले में विविध आयोजनों की धूम रही। बच्चों ने कार्यक्रमों में रंग भरे तो वक्ताओं ने आजादी, इसके महत्व एवं हमारे कर्तव्य पर प्रकाश डाला। पूरे जिले में वीर शहीदों के याद में तराने गूंजते रहे।
जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह ने 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 08 बजे ध्वजारोहण किया। उपस्थित अधिकारियो एंव कर्मचारियों को शपथ भी ग्रहण कराई। जिलाधिकारी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस आजादी के पर्व को सभी पूरे उत्साह से मनाएं। वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी कुर्बानी देकर हमें आजादी दिलाई है, जिसे सजोये रखना सबका कर्तव्य है। कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में गोष्ठी के दौरान उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए तथा देश के वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि वीर सपूतों ने आजाद भारत को हम सब को सौंपा है। उन्होंने कहा कि संविधान के मूल कर्तव्यों पर हमें अमल करना चाहिए।
पुलिस लाइन के मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विविध आयोजन हुए। जहां पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात परेड की सलामी ले गई। फिर शुरू हुए आकर्षक कार्यक्रम जो काफी देर तक चले। इस मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मध्यजोन के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने सर्वप्रथम स्थानीय गांधी आश्रम पर, कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन के साथ पूर्व सांसद पी.ए, सरजू शर्मा, शबनम वारिस आदि मौजूद थे। पीएल पुनिया के ओबरी आवास एवं इन्दिरा मार्केट स्थित कार्यालय पर ध्वजारोहण कर कांग्रेसजनों एवं आवाम के बीच मिष्ठान बांटकर राष्ट्रीय पर्व मनाया। ध्वजारोहण के समय तनुज पुनिया एवं मो. मोहसिन के साथ मुख्य रूप से सेवादल अध्यक्ष कमल भल्ला, राजेन्द्र आदि मौजूद रहे।
नगर पंचायत देवा कार्यालय मे साहिबे आलम वारसी और पंचायत सदस्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया। स्वतंत्रता के अवसर पर अध्यक्ष ने स्वतंत्रता नायक चंद्रशेखर आजाद सरदार पटेल के पराक्रम का बखान करते हुए जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी प्रदीप पांडे, भाजपा सभासद विशाल सोनी, सभासद शिव कुमार जयसवाल, सभासद विकास निगम आदि उपस्थित रहे।
Also read