अक़ीदत के साथ मनाया हज़रत हिसामुद्दीन सोंधे शाह (र.अ.) का 134वाँ उर्स

0
132

 

 

अवधनामा संवाददाता

 

 

सहारनपुर। हज़रत हिसामुद्दीन सोंधे शाह (र.अ.) चौकी सराय स्थित मोहल्ला शिराज़ान का 134 वां उर्स मुबारक बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया। हज़रत हिसामुद्दीन सोंधे शाह (र.अ.) की दरगाह पर क़ुरआन खानी कर उर्स संपन्न हुआ। अकीदतमंदों ने उर्स में शिरकत कर हज़रत हिसामुद्दीन सोंधे शाह को खि़राजे अक़ीदत पेश की।

दरगाह हज़रत हिसामुद्दीन सोंधे शाह कमेटी के संरक्षक हज़रत ख़्वाजा सुल्तान अंजुम साबरी-नासरी ने बताया कि हज़रत हिसामुद्दीन सोंधे शाह (र.अ.) का सालाना उर्स इस्लामी कैलेंडर के अनुसार मुहर्रम की अंतिम तारीख 29 से उर्स मुबारक की रस्म के साथ शुरू होता है। शनिवार रात्रि में फहाद सलीम वरिष्ठ सपा नेता व भावी पार्षद व नवेद सिद्दीकी वरिष्ठ समाजसेवी की अध्यक्षता में उर्स मुबारक सम्पन्न हुआ। हज़रत सोंधे शाह की दरगाह पर कुल शरीफ़, कुरआन खानी व लंगर बांटा गया। कमेटी के ज़िम्मेदार फहाद साबरी उर्फ सोना, मौ.यूसुफ शाहनी व अकीदतमंदों ने दरगाह में लंगर बांटा। इस दौरान दरगाह हज़रत सोंधे शाह की मज़ार पर मुस्तकीम राना वरिष्ठ सपा नेता, शाहनावाज़ चाँद वरिष्ठ सपा नेता, सलीम फारूकी, वरिष्ठ सपा नेता, अंजुम सिद्दीकी वरिष्ठ पत्रकार, दानिश सिद्दीकी महासचिव उर्दू तालिमी बोर्ड व कमेटी के मौ.यूसुफ शाहनी ने मज़ार ए अकदस पर चादर और गुलपोशी की। सोंधे शाह को खि़राजे अक़ीदत पेश कर देश में अमनो अमान की दुआ मांगी। इस मौके पर फहीम शमीम, हबीबुर्रहमान, जाफर हुसैन शाहनी, अजमल इलाही, विक्की साबरी, शालू साबरी, कलीम खान, सूफी मसरूर साबरी के अलावा हज़रत के उर्स में ज़ायरीन व अक़ीदत मंदो ने खि़राजे अक़ीदत पेश की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here