मेलोरा के नये लॉन्‍च किये गये #TheValentineCollection के साथ मनायें प्‍यार के मौसम का जश्‍न

0
1799

 

इस कलेक्‍शन में सोने, हीरे और जेमस्‍टोन्‍स से बने कपल बैंड्स और ढेरों ट्रेंडी रिंग्‍स, पेंडेंट्स, ब्रेसलेट्स और ईयररिंग्‍स मौजूद हैं

लखनऊ : वैलेंटाइन्‍स डे बस आने ही वाला है और प्‍यार के इस मौसम में कपल्‍स एक-दूसरे के लिये अपने प्‍यार एवं लगाव का इजहार करने के लिये सबसे अच्‍छे तरीके की तलाश में हैं। तोहफे इस जश्‍न का एक सबसे महत्‍वपूर्ण और बहुमूल्‍य हिस्‍सा है। भारत का एक सबसे तेजी से विकसित हो रहा डी2सी ब्रांड मेलोरा (www.melorra.com), #TheValentineCollection के साथ अपने नये आभूषणों की पेशकश कर रहा है, जो आपको अपने पार्टनर के लिये एक परफेक्‍ट उपहार चुनने में मदद करेंगे।

लड़कियों के लिये 16,000 से अधिक डिजाइनों के साथ, मेलोरा के पास किफायती फाइन ज्‍वैलरी की डिजाइनों का एक सबसे बड़ा कलेक्‍शन है जोकि उपहार में देने के लिये बिल्‍कुल उपयुक्‍त हैं। मेलोरा ने हाल ही में मेन्‍स कलेक्‍शन भी लॉन्‍च किया था। यह कैम्‍पेन मुख्‍य रूप से 25 से 40 साल की उम्र के पुरूषों एवं महिलाओं पर लक्षित है और इस कलेक्‍शन में शामिल गहनों की कीमत 3000 रूपये से शुरू हो रही है। ब्रांड द्वारा इसके उत्‍पादों की डिलीवरी 26,000 से ज्‍यादों स्‍थानों पर की जाती है, जिसमें 10,000 से कम जनसंख्‍या वाले गांवों से लेकर 1 मिलियन से ज्‍यादा आबादी वाले शहर तक शामिल हैं।

ब्रांड ने एक डिजिटल ऐड कैम्‍पेन #PartnerinSuccess भी लॉन्‍च किया है इसके माध्‍यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि उपहार सिर्फ एक ही ओर से दिया जाये, यह जरूरी नहीं है, बल्कि महिलायें भी अपने पार्टनर को एक बेहतरीन तोहफा देकर उन्‍हें सरप्राइज कर सकती हैं।

लॉन्‍च पर प्रतिक्रिया व्‍यकत करते हुये, सरोजा येरामिली, फाउंडर एवं सीईओ ने कहा, “भारत में वैलेंटाइन्‍स डे काफी तेजी से मशहूर हो रहा है, जिसमें कपल्‍स अपने प्‍यार और साझेदारी का जश्‍न मनाते हैं। प्‍यार के इस मौसम में शामिल होकर, हमने भी अपना वैलेंटाइन्‍स डे कलेक्‍शन लॉन्‍च किया है। मेलोरा में हम समझते हैं कि रिलेशनशिप्‍स विकसित हो रहे हैं और कम्‍पेनियनशिप एवं सपोर्ट किसी भी रिलेशनशिप को परिभाषित करता है। हमारे नये डिजिटल कैम्‍पेन #PartnerInSuccess के साथ, हम इस विचार को आगे रखना चाहते हैं कि रिलेशनशिप दो लोगों के सपोर्ट एवं प्रयासों से बेहतर बनती है और उपहार देना सिर्फ एक ही व्‍यक्ति का काम नहीं है। महिलायें भी तोहफों के माध्‍यम से अपने पार्टनर के लिये अपना प्‍यार जता सकती हैं। इसलिये, सभी ग्राहक हमारे व्‍यापक कलेक्‍शन्‍स में से अपनी पसंद का गिफ्ट चुन सकते हैं, जिसकी कीमत बेहद किफायती रखी गई है।”

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here