अवधनामा संवाददाता
त्यौहारों में खलल डालने वालों की खैर नहीं : थानाध्यक्ष
कप्तानगंज, कुशीनगर। होली पर्व के मद्देनजर गुरुवार को थाना परिसर में उप जिलाधिकारी कप्तानगंज योगेश्वर चौहान की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि त्यौहार को सादगी और आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाए। एक अच्छे नागरिक का परिचय देते हुए सबका सम्मान करें और मिलजुलकर खुशी से मनाए। उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया कि होलिका दहन वाली जगहों पर पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो, स्वास्थ्य विभाग को होलिका दहन स्थलों पर एंबुलेंस की व्यवस्था कराने तथा सभी डीजे मालिकों के साथ बैठक कर वॉल्यूम कंट्रोल किए जाने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी सूरत में सांप्रदायिक सौहार्द खराब न होने पाए। किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को हाथ में नहीं लिया जाना चाहिए और ना ही किसी प्रकार से सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की जानी चाहिए। थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार बरवार ने कहा कि त्यौहार आपका है, पुलिस प्रशासन का सदैव सहयोग रहेगा। आगे बढ़कर जिम्मेदारी पूर्वक समारोह को संपन्न कराएं तथा नई पीढ़ी पर विशेष ध्यान रखा जाए। विवाद की स्थिति में संयम का पालन करें, अफवाहों से बचें, अराजकता की स्थिति उत्पन्न ना होने दें। उन्होनें कहा कि होलिका दहन के सभी स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है तथा सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी उक्त स्थानों पर लगा दी गई है। इस मौके पर नगर पंचायत मथौली अध्यक्ष नवरंग सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मेहदी हसन, भोला प्रसाद, अकमल हुसैन, दिनेश राव, भाजपा नेता हरे राम गुप्ता, राजेश कुमार, लेखमाप मारकंडे गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।