Thursday, July 24, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGorakhpurमोहर्रम के त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मिलजुल कर मनाए :...

मोहर्रम के त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मिलजुल कर मनाए : सीओ

गोरखपुर। आगामी आने वाले मोहर्रम के त्यौहार को सभी समाज के लोग आपसी सौहार्द के साथ मिलजुल कर मनाए। किसी ताजियदार को कोई दिक्कत हो तो समय रहते पुलिस को जानकारी दे। जिससे समस्या का समाधान किया जाय। ताजिया ले जाने वाले रास्ते में किसी तरह की दिक्कत आ रही है। तो पुलिस को जानकारी दे।जिससे उस समस्या का समाधान समय से कराया जा सके।

वहीं सभी धर्मों के लोग आपसी भाईचारे के साथ मिलकर त्यौहार को सम्पन्न करे। डीजे आदि पर विशेष ध्यान रखी जाय। यदि त्यौहार में किसी अराजकतत्व ने खलल डालने की कोशिश किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। यदि किसी ताजियदार को समस्या आ रही है तो उसकी जानकारी पुलिस को तत्काल दिया जाय। उक्त बाते सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह ने सहजनवा और गीडा थाने में आयोजित पीस कमेटी के बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक गीडा विजय कुमार सिंह, एसओ महेश कुमार चौबे, चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह, अभिनव श्रीवास्तव, एसएसआई अभिनव मिश्रा, एसआई राजेश सिंह,एसआई जितेंद्र कुमार,एसआई विशाल सिंह,एसआई सुरेश यादव,पारस, रुद्र सिंह सहित क्षेत्र सैकड़ों की संख्या में ताजियादार मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular