डुमरियागंज में पीस कमेटी की बैठक में पुलिस ने परंपरागत तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की, भाईचारे का दिया संदेश
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। आगामी त्यौहारों, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और चेहल्लुम को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए शनिवार शाम डुमरियागंज कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इंस्पेक्टर डुमरियागंज श्रीप्रकाश यादव ने सभी उपस्थित सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि हमें अपने त्यौहारों को उनकी पुरानी परंपराओं और रीति-रिवाजों के अनुसार ही मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम परंपराओं से हटते हैं, तो ही माहौल बिगड़ने और विवाद की स्थिति पैदा होने की संभावना होती है।
इंस्पेक्टर यादव ने थाना सभा कक्ष में आयोजित गुरुवार को इस कमेटी बैठक में बताया कि त्यौहारों के दौरान बिजली आपूर्ति, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों को लिखित में जानकारी भेजी जाएगी। बैठक में मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता कसीम रिज्वी ने सभी क्षेत्रवासियों से भाईचारे के साथ चेहल्लुम, जन्माष्टमी और रक्षाबंधन मनाने की अपील की।
उप निरीक्षक मनोज पटेल द्वारा संचालित इस बैठक में पंडित राकेश शास्त्री, जहीर फारूकी, विष्णु श्रीवास्तव, इमामुद्दीन, राहिब रिज्वी, इकबाल रिज्वी, संतोष अग्रहरि, मनोज और मोहम्मद रजा सहित कई गणमान्य नागरिक और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया कि त्यौहारों के दौरान क्षेत्र में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे।