Thursday, October 30, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurआपसी सामन्जस्य के साथ त्यौहार मनायें : डीएम

आपसी सामन्जस्य के साथ त्यौहार मनायें : डीएम

 

 

अवधनामा संवाददाता

प्रतिबंधित जानवरों को बाड़ों में व्यवस्थित कराने के निर्देश
निर्धारित समय के बाद डीजे बजाने पर संचालकों पर होगी कार्यवाही
निर्धारित स्थलों पर पुलिस बल की रहेगी कडी निगरानी : एसपी
आयोजित जुलूसों में विशेष सतर्कता रखने के निर्देश

ललितपुर। जनपद में ईद-ए-मिलाद/बारावफात एवं महार्षि बाल्मीकि जयंती मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने आयोजकों से कहा कि सामन्जस्य बनाकर एवं जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन कर त्यौहार मनायें तो कहीं कोई समस्या नहीं होगी। सभी आयोजक जिला प्रशासन के सम्पर्क में रहें, जुलूस के आयोजन में विशेष सतर्कता बरतें, विश्वासपात्र लोगों को ही जिम्मेदारी दें और उनके नाम व नम्बर अपने पास रखें। उन्होंने विद्युत विभाग, जल संस्थान, नगर पालिका एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आज ही भ्रमण कर जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर कमियों को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया किया निर्धारित स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी, साथ ही डीजे पर विशेष ध्यान दिया जाये अन्यथा संचालकों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी आयोजन निर्धारित समय पर ही करायें, इसके लिए सभी आयोजक अपने-अपने स्तर पर बैठकें कर लें और प्रशासन को भी अवगत करायें। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि ललितपुर जिले का इतिहास अच्छा रहा है, इसलिए त्यौहारों के आयोजन में कोई समस्या नहीं आयेगी। त्यौहारों के दौरान पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी। उन्होंने कहा कि आयोजनों में आयोजक की मुख्य जिम्मेदारी होगी, इसलिए पूर्व से ही सभी व्यवस्थाओं के बारे में जिला प्रशासन एवं पुलिस को सूचित कर दें। इसके साथ ही रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध है, जिसका पालन किया जाएगा, यदि कहीं कोई घटना होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। बैठक में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि बारावफात के दिन प्रात: बच्चों द्वारा रैली, धार्मिक आयोजन किये जाते हैं व ईमाम चौराहा से जेल चौराहा, घुसयाना, सदनशाह चौराहा आदि होते हुए जुलूस निकाला जाता है। उन्होंने जिला प्रशासन से जुलूस के मार्ग में गड्ढों को भरवाये जाने एवं त्यौहार के दौरान विद्युत, पेयजल एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का आग्रह किया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अभियंता विद्युत एवं जल संस्थान को निर्देशित किया कि त्यौहार के दृष्टिगत विद्युत, पेयजल एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाये, साथ ही जुलूस के मार्ग में गड्ढों को भरवाया जाये। मौके पर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों द्वारा नेहरु नगर से सदनशाह रोड़ की मरम्मत की बात उठाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त रोड के निर्माण का प्रस्ताव है, त्यौहारों के दृष्टिगत उक्त रोड की मरम्मत सम्बंधित विभाग द्वारा करा दी जायेगी। महर्षि बाल्मीकि जयंती के सम्बंध में बाल्मिकी समाज के प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि जयंती के दिन अपराह्न 12 बजे से नगर में जुलूस निकाला जाता है, साथ ही जेल चौराहा स्थित मंदिर पर सायंकाल में पूजा-अर्चन व भण्डारा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि जयंती के दिन आयोजकों से सामन्जस्य स्थापित कर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के समय निर्धारित किया जाये, ताकि आयोजन में कोई बाधा उत्पन्न न हो। इसके अलावा सम्बंधित कर्मियों को निर्देशित करें कि रात्रि के समय प्रतिबंधित जानवरों को बाड़े में व्यवस्थित किया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी गुलशन कुमार, प्र.सीएमओ डा.जेएस बक्शी, ईओ नगर पालिका, मुख्य अग्निशमन अधिकारी डा.मतलूब हुसैन, अधि.अभियंता विद्युत विमल कुमार, जिला सूचना अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जेई जल संस्थान अभिलेष कुमार, न्याय सहायक कलैक्ट्रेट वीरेन्द्र जैन सहित मुस्लिम एवं बाल्मिकी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular