अवधनामा संवाददाता
सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई- एसपी
हाटा व रामकोला में डीएम व एसपी ने की पीस कमेटी की बैठक
कुशीनगर। होली पर्व के मद्देनजर शुक्रवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा हाटा कोतवाली व रामकोला थाने में पीस कमेटी की बैठक किया। बैठक में अधिकारियों ने साम्प्रदायिक सौंदर्य बिगाड़ने वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने त्यौहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि होलिका दहन वाली जगहों पर पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो, स्वास्थ्य विभाग को होलिका दहन स्थलों पर एंबुलेंस की व्यवस्था कराने तथा सभी डीजे मालिकों के साथ बैठक कर वॉल्यूम कंट्रोल किये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी सूरत में सांप्रदायिक सौहार्द खराब ना होने पाए। नशीले पदार्थों का एकत्रीकरण किसी दुकान और मार्केट में ना मिले इस पर ध्यान रखा जाए। इसके लिए डीएम ने जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम को सक्रिय रखे जाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को हाथ में नहीं लिया जाना चाहिए और ना ही किसी प्रकार से सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़़ने की कोशिश की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालो के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्यौहार आपका है, पुलिस प्रशासन का सदैव सहयोग रहेगा। आगे बढ़कर जिम्मेदारी पूर्वक समारोह को संपन्न कराएं तथा नई पीढ़ी पर विशेष ध्यान रखा जाए। विवाद की स्थिति में संयम का पालन करें, अफवाहों से बचें, अराजकता की स्थिति उत्पन्न ना होने दें। अपर जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित पीस कमेटी के सदस्यों व स्थानीय संभ्रांत जनों से आगामी त्यौहार के दृष्टिगत शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्वक माहौल बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की। क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह द्वारा कानून व्यवस्था की सारी तैयारियों के पूरी होने की बात बताई गई। उन्होनें कहा कि होलिका दहन के सभी स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है तथा सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी उक्त स्थानों पर लगा दी गई है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी हाटा वरुण पांडेय, एसडीएम कप्तानगंज जफर, अधिशासी अधिकारी हाटा अजय सिंह, रामकोला अम्बरीष कुमार सिंह, एसडीओ विद्युत पी जायसवाल, कोतवाली प्रभारी निर्भय सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।