सिएट ने एक नया ऑल- टेरेन टायर क्रॉसड्राइव एसयूवीज के लिए भारत में प्रस्तुत किया

0
79

 

मुंबई: भारत के प्रमुख टायर निर्माता, सिएट लिमिटेड ने आज भारत में एसयूवी (SUVs) के लिए अपने हाई-परफॉर्मेंस, ऑल-टेरेन टायर्स क्रॉसड्राइव को लॉन्च कर दिया। क्रॉसड्राइव सिएट की अत्याधुनिक 3डी सिप टेक्नोलॉजी और मजबूत शोल्डर डिजाइन जैसे फीचर्स से लैस है जो टायर को सभी इलाकों में इस्तेमाल करने के अनुकूल बनाने में मदद करता है। टायर के नए कार्बन ब्लैक ट्रेड कंपाउंड्स बेहतर पकड़ के साथ-साथ बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी देते हैं। और इसका इंदौर में अत्याधुनिक ऑटो टेस्टिंग ट्रैक ‘NATRAX’ और इंदौर के पास माइल्ड ऑफ-रोडिंग पर वृहद पैमाने पर टेस्ट किया गया है।

क्रॉसड्राइवटायर्स को विशेष रूप से सभी 4X2 और 4X4 प्रकार की SUVs में इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किया गया है। क्रॉसड्राइव विभिन्न साइज में, सिएट के एक्सक्लूसिव आउटलेट्स सहित सभी प्रमुख टायर शॉप्स; सिएट शॉपी और टायर स्टॉप पर उपलब्ध है। सिएट ने पहले से ही थार जैसे अपने स्पेशलाइज्ड ऑल-टेरेन व्हीकल्स को क्रॉसड्राइव उपलब्ध कराने के लिए महिंद्रा जैसे ओईएम के साथ पार्टनरशिप शुरू कर दी है। सिएट भी जल्द ही ग्लोबल मार्केट में क्रॉसड्राइवटायर्स लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

लॉन्चिंग के बारे में बताते हुए सिएट टायर्स लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री अर्नब बनर्जी ने कहा, “क्रॉसड्राइव, एसयूवी के लिए ऑल-टेरेन टायर सेगमेंट में हमारी प्रीमियम पेशकशों में से एक है। क्रॉसड्राइव टायरों के लिए नई टेक्नोलॉजी और डिजाइनों की शुरूआत से हमारे उपभोक्ताओं को सेफ्टी के साथ मुश्किल और विविध इलाकों(टेरेंस) को पार पाने में मदद मिलेगी, साथ ही व्हीकल की फ्यूल एफिशिएंसी भी बढ़ेगी। हमने ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटीज और शहर में इस्तेमाल होने के लिए क्रॉसड्राइव का बड़े पैमाने पर परीक्षण किया है और यह दोनों इलाकों में बेस्ट एक्सपीरिएंस देता है। क्रॉसड्राइव की लॉन्चिंग भारत में उत्साही एसयूवी मालिकों को आत्मविश्वास से हर तरह के इलाकों को पार करने में सक्षम बनाकर हर दिन मोबिलिटी को सुरक्षित और स्मार्ट बनाने के हमारे प्रयासों में एक और कदम है। एसयूवी उपभोक्ताओं के लिए सीईएटी क्रॉसड्राइव का मुख्य वादा ‘डिस्कवरिंग द न्यू यू’ है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here