सीडीओ ने परिषदीय विद्यालयों का किया निरीक्षण मिली खामियां

0
257

अवधनामा संवाददाता

विद्यालय में पढ़ाई कर रहे बच्चों से शिक्षा की गुणवत्ता भी परखी

मिल्कीपुर/ अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों की हकीकत जानने निकली सीडीओ अनिता यादव को कई जगह खामियां नजर आई। जिस पर उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान जब मुख्य विकास अधिकारी परिषदीय विद्यालय मिचकुरही पहुंची तो उन्हें विद्यालय में प्रधानाध्यपाक कक्ष सहित अन्य कक्ष में ताला लटका मिला। इतना ही नहीं वहां बच्चे की उपस्थिति तो दूर शिक्षक भी नदारद मिले। सीडीओ यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि कक्षाओं का संचालन नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है। इंग्लिश मीडियम परिषदीय विद्यालय बारुन में विद्यालय की प्रधानाध्यापक रागिनी सिंह सहित समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रही। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि 161 बच्चों के सापेक्ष 97 बच्चे उपस्थित हैं। सीडीओ ने विद्यालय में पढ़ाई कर रहे बच्चों से शिक्षा की गुणवत्ता भी परखी। साथ ही एमडीएम की भी जानकारी ली। सीडीओ ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के परिषदीय विद्यालयों में भारी अनियमितता देखने को मिली, विद्यालय में साफ-सफाई भी नहीं पाई गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने तथा मिली खामियों को तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here