सीडीओ ने किया हाईटेक पंचायत भवन का उद्घाटन

0
73

 

 

अवधनामा संवाददाता

आकर्षण का केंद्र बना सरैया गांव  का पंचायत भवन
 गोसाईगंज- अयोध्या। शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत मया ब्लॉक के सरैया गांव में बने पंचायत भवन लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हैं। पंचायत भवन की खूबसूरत डिजाइन देख कर लो वाह-वाह करने से नहीं चुके।
 हाईटेक बने पंचायत भवन का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव (आई.ए.एस) फीता काटकर अपने कर कमलों द्वारा किया। उद्घाटन समारोह शैलेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 25 अगस्त दिन बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ। उद्घाटन मौके पर मया ब्लॉक वीडियो गौरीशा श्रीवास्तव खंड विकास अधिकारी शीतला प्रताप सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी राम संवारे ग्राम प्रधान संतोष कुमार मौर्या ग्राम पंचायत विकास अधिकारी योग ग्राम सभा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।उद्घाटन के बाद मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव पंचायत भवन की खूबसूरती देखकर जम कर तारीफ किया। उद्घाटन से पूर्व  बाबू गया प्रसाद कॉन्वेंट स्कूल स्काउट के छात्रो स्काउट के टीचर रामबाबू गुप्ता ने मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत किया इस दौरान मैं आप ब्लॉक वीडियो गौरीशा श्रीवास्तव शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि ने बुके देकर स्वागत किया।कुछ  पंचायत भवन जहां साधारण पैटर्न पर बनाए गए हैं। वहीं सरैया ग्राम सभा का पंचायत भवन ऐसा  हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा हैं।  पंचायत भवन अलग अंदाज में दिख रहा हैं। इन पंचायत भवन में टाइल्स वॉशबेसिन समेत दीवारों पर चित्रकारी भी कराई गई है। पंचायत भवन सीसीटीवी कैमरे से लैस है।सरैया के इस पंचायत भवन में आय, जाति-निवास प्रमाण पत्र का आवेदन ग्रामवासी यहीं से कर आते हैं। हाईटेक  पंचायत भवन में ग्राम सचिव, लेखपाल आदि सप्ताह में कम से कम एक दिन जरूर यहां उपलब्ध रहते हैं।
 उद्घाटन कार्यक्रम में नागेन्द्र प्रताप सिंह,राघवेंद्र सिंह,यशवंत सिंह,मोंटी सिंह, वीरेंद्र पांडेय, वासुदेव चौरसिया, महावीर चौरसिया, देवी सिंह,दिलीप मिश्रा, जनार्दन सिंह, शिवानंद पाण्डेय, रामजी मौर्य प्रधान अंकारीपुर, कृष्ण चंद्र मौर्य(प्रबंधक)बाबू गया प्रसाद स्कूल, जनार्दन सिंह,मायाराम वर्मा, राम सुधार तिवारी, राम लौट तिवारी, विनय सिंह, अमरनाथ वर्मा ,प्रेमनाथ तिवारी,प्रदीप गौड़, जनार्दन तिवारी,संदीप तिवारी,उमेश,पंकज यादव, मनीष सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह,अशोक सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, अशोक सिंह, बबलू सिंह,राजदेव सिंह,राजेश सिंह, बहरैची वर्मा,सौरभ सिंह,कृष्ण मणि मिश्रा(गब्बू सिंह) आदि लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here