Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurसेवामित्र पोर्टल की समीक्षा में सीडीओ ने दिये निर्देश

सेवामित्र पोर्टल की समीक्षा में सीडीओ ने दिये निर्देश

 

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला रोजगार समिति एवं सेवामित्र पोर्टल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा रोजगार मेला, कैरियर काउन्सिलिंग एवं सेवामित्र पोर्टल हेतु निर्धारित कार्ययोजना एवं लक्ष्य की पूर्ति से अवगत कराया गया। लक्ष्य के सापेक्ष 09 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। मेले में 2423 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं 1206 अभ्यर्थियों का चयन भी किया गया। साथ ही अभी तक 16 कैरियर काउन्सिलिंग का भी आयोजन किया गया जिसमें अभी तक 1184 अभ्यर्थियों को काउन्सिलिंग से लाभान्वित किया गया। इसी क्रम में जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सेवामित्र पोर्टल पर सेवाप्रदात एवं स्किल्ड वर्कर पंजीकरण सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी गयी। सेवामित्र पोर्टल पर सेवाप्रदाताओं द्वारा जनपद में कई प्रकार की सेवायें प्रदान की जा रहीं है जिससे आम जनमानस भी इस सुविधा का उपयोग कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियो को रोजगार मेला एवं कैरियर काउन्सिलिंग की कार्ययोजना के सापेक्ष अधिक से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों को प्रतिभाग एवं प्रेरित करने के दिशा-निर्देश दिये गये एवं सभी विभागों को सेवामित्र पोर्टल से ज्यादा से ज्यादा सेवायें बुक करने हेतु निर्देशित किया गया। अन्त में प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी आकॉंक्षा यादव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में उपायुक्त मनरेगा रवीन्द्रवीर यादव एवं उपायुक्त एनआरएलएम नीरज कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular