अवधनामा संवाददाता
जांच लम्बित होने पर अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण से मांगा स्पष्टीकरण
बैठक में अनुपस्थित न होने पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी का रोका वेतन
कुशीनगर। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा जांच लंबित है वे अपनी जांच को यथाशीघ्र पूर्ण कर लें। जांच के संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी को अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। अभिलेख उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। पुरानी अभिलेखों के जांच में लंबित रहने पर अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण से स्पष्टीकरण मांगा तथा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी का मीटिंग में अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने का दिनर्देश दिया।
बुधवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने मनरेगा के कार्यों एवं प्राप्त वित्त की समीक्षा, पीएम किसान सम्मान निधि, वृद्धा/विधवा दिव्यांग पेंशन, आधार सीडिंग, आवास योजना, जिला स्वच्छता समिति की बैठक में समीक्षा के दौरान उक्त कारवाई का निर्देश दिया। बैठक में मनरेगा कार्यों की भौतिक प्रगति का विकासखंड वार विवरण लिया तथा अमृत सरोवर, मिनी स्टेडियम आदि की प्रगति जानी। मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा मजदूरों के लंबित भुगतान यथाशीघ्र किये जाने के निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि मिनी स्टेडियम में झूला और ओपन जिम भी लगाया जाए व मिनी स्टेडियम के ट्रैक के समतलीकरण के निर्देश भी दिए गये। आवास योजना की समीक्षा दौरान मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संदर्भ में प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त की रिपोर्ट ली गई तथा वृद्धावस्था/ विधवा व दिव्यांगजन पेंशन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। सीडीओ ने सभी लंबित मामलों के यथा शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा कहा कि यदि इस संदर्भ में विकासखंडवार प्रगति शून्य रहेगा तो संबंधित विकास खंड अधिकारी को स्पष्टीकरण दिए जाएगा। इस क्रम में सीडीओ ने सभी खण्ड विकास अधिकारी को पंचायत सहायकों की बैठक बुलाकर लंबित पेंशन को निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए। पीएम किसान सम्मान निधि के बारे में उपनिदेशक कृषि आशीष कुमार से भूलेख सत्यापन की प्रगति जानी गई तथा भूलेख सत्यापन के कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए गए। जिला स्वच्छता समिति की बैठक में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, सामुदायिक शौचालय हैंड ओवर की स्थिति, केयर टेकर के भुगतान की स्थिति, निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय, आरआरसी सेंटर की प्रगति आदि की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा सामुदायिक शौचालय केअर टेकर के मानदेय का लम्बित भुगतान जल्द से जल्द किया जाए नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों का भी वेतन बाधित किया जाएगा। इस क्रम में सीडीओ ने ऐसी ग्राम पंचायत जहां कूड़ा एकत्रीकरण हेतु ई-रिक्शा नहीं आया है वहां ई रिक्शा की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।