सीडीओ ने ग्रामीण स्वास्थ स्वच्छता एवं पोषण दिवस का किया औचक निरीक्षण

0
75

मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा विकास खण्ड शोहरतगढ़ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत संतोरा एवं ग्राम पंचायत बूढ़ापार में ग्रामीण स्वास्थ स्वच्छता एवं पोषण दिवस का बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया। ग्राम संतोरा में आंगनबाड़ी केन्द्र पर आयोजित सत्र में एएनएम रिंकी व पूनम त्रिपाठी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा शारदा उपस्थित मिली। एक अन्य आशा दुर्गावती के सम्बन्ध में बताया गया कि वे ग्राम में महिलाओं एवं बच्चों को बुलाने गई है। भ्रमण के दौरान संगीता के टीकाकरण कार्ड का अवलोकन किया गया। गर्भवती महिला को चार टीका लगाना है, जिसमें अभी तक 02 टीका लगा है। आशा की डायरी अपडेट नहीं थी, निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से अपडेट करें। अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। एएनएम के पास अपडेट ड्यू लिस्ट भी उपलब्ध थी, जिसके अनुसार आज 07 गर्भवती महिलाओं एवं 8 बच्चों को टीका लगाया जाना है। एएनएम के पास सभी किट एवं दवा उपलब्ध पाया गया। आंगनबाड़ी के पास इन्फैंटोमीटर, स्टेडियोमीटर, वजन मशीन उपलब्ध पाया गया। इन्फैंटोमीटर टूट गया है, बताया गया कि नया इन्फैंटोमीटर आंगनबाड़ी कार्यक्रत्री को प्राप्त है, परन्तु इसका प्रयोग नहीं किया जा रहा है।

निर्देशित किया गया कि आज से ही प्रयोग करें। गर्भवती महिलाओं की सूचना पोषण टैकर पर फीड़ करने के निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत बूढ़ापार में प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित सत्र में एएनएम सोनी व आंगनबाडी कार्यकत्री सरोज उपस्थित मिली। ड्यु लिस्ट के अनुसार कुछ बच्चें एवं महिलाएं ग्राम में उपस्थित नही थे, जिस कारण टीकाकरण नही हो सका। एएनएम एवं आंगनबाड़ी को निर्देशित किया गया कि ड्यु लिस्ट के अनुसार टीकाकरण की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु लोगों को जागरुक करें, एएनएम के पास सभी किट एवं दवा उपलब्ध पाया गया। आंगनबाड़ी के पास इन्फैंटोमीटर, स्टेडियोमीटर, वजन मशीन उपलब्ध पाया गया। ग्राम में आशा का पद विगत कई वर्ष से रिक्त है। प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि रिक्त भरने के सम्बन्ध में कार्यवाही करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here