पाकुड़ में देर रात तक चली सीबीआई की छापेमारी, अहम दस्तावेज जब्त

0
102

सीबीआई टीम की पाकुड़ में गुरुवार देर रात तक छापेमारी चली। रात लगभग 10 बजे सीबीआई टीम ने शहर के बीचोंबीच नामू टोला स्थित नीरज अग्रवाल के आवास में छापेमारी की। इसकी जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

सीबीआई टीम बीते गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे हाकिम मोमिन के घर पहुंची और देर रात तक छापेमारी की। सीबीआई की टीम ने पहले हाकिम मोमिन के आलीशान मकान और उसके बाद बारी-बारी सभी कमरों की छानबीन की। टीम ने पूरे मकान की दीवार, फर्श आदि की भी गहराई से जांच पड़ताल की।

इधर, देर रात नीरज अग्रवाल के घर पर भी सीबीआई की छापेमारी शुरू हुई। जांच दल ने नीरज के घर की तलाशी ली और उससे हाकिम व उसके बीच कारोबार, हाकिम से संबंधित पूछताछ की। यह पूछताछ रात लगभग 1.45 बजे रेड खत्म हुई। जांच दल के अधिकारी कुछ दस्तावेज अपने साथ ले गए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here