अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल चुनाव से ठीक पहले ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कोयला तस्करी के मामले में सीबीआई ने अभिषेक को समन जारी कर दिया है. अभिषेक को 24 घंटे के भीतर अपनी पत्नी रुजीला नरुला और साली के साथ सीबीआई के सामने हाज़िर होना है.
कोयले के अवैध खनन और तस्करी मामले में सीबीआई लगातार छापेमारी कर रही है. सीबीआई ने इस सम्बन्ध में कोलकाता, पुरुलिया, पश्चिम बर्धमान और बांकुड़ा में छापे डाले. जयदेव मंडल और कोयला माफिया अनूप माजी के ठिकानों पर भी रेड डाली. सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं के यहाँ भी छापा डाला. जानकारी के अनुसार सीबीआई ने विनय मिश्रा, अमित सिंह और नीरज सिंह के घरों पर छापा डाला. छापे के दौरान घर पर कोई मिला नहीं.
यह भी पढ़ें : राम मन्दिर के लिए मुलायम की बहू से चेक लेने उनके घर पहुंचे आरएसएस नेता
यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार बिहार में फिर शुरू करेंगे जनता दरबार
यह भी पढ़ें : अपर्णा ने दिया राम मन्दिर को चंदा तो अखिलेश ने कहा
यह भी पढ़ें : झारखंड के वो 26 स्कूल जो देश के लिए हैं मिसाल
सीबीआई ने विनय मिश्रा समेत अन्य लोगों के नाम लुकआउट नोटिस जारी किया. इसके बाद भी हाज़िर न होने पर गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया है. अनूप माजी की सम्पत्ति ज़ब्त करने के लिए हाईकोर्ट में अपील भी है.