अवधनामा संवाददाता
सीएचसी तमकुही पहुंच सीएमओ ने मातहतों की ली क्लास, दस कर्मचारी मिले अनुपस्थित
तमकुहीराज, कुशीनगर। अस्पताल से अपने मृत बच्चे को कंधे पर मां द्वारा ले जाने के मामले ने तुल पकड़ लिया है। सीएमओ कुशीनगर सीएचसी पहुँच कर मातहतो की क्लास लगाई। फिर घटना की विस्तृत जानकारी ली। सीएमओ ने सीएचसी पहुँचने के बाद गैरहाजिर पाए जाने पर दस कर्मचारियों को अपसेंट कर दिया। सीएमओ ने अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित किया। जो पीड़ित महिला के घर पहुँच कर संवेदना व्यक्त किया।
बता दें कि सोमवार को एक पांच वर्षीय बच्चा खेलते वक्त बिजली के चपेट में आ गया था। बच्चे की मां उसे लेकर अस्पताल पहुंची थी। जहां चिकित्सक ने बच्चे की मौत हो जाने की पुष्टि कर दी थी। जिसके बाद मां मृत बच्चे को कंधे पर ही लेकर चली गई थी। जिसका खबर “अवधनामा” अखबार में ” और जब एक मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को कंधो पर लादकर ले घर” शीर्षक नामक खबर को 2 अगस्त के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका संज्ञान में लेकर सीएमओ ने मंगलवार को सीएचसी पहुंचकर मातहतों की क्लास ली। बता दें कि एक पीड़ित मां द्वारा कंधे पर ले जाता देखना काफी दुःखदायी था। इस घटना की जानकारी होने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया।
मंगलवार की सुबह मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर सुरेश पटारिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने आते ही अस्पताल में तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया। जिसमें दस कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने सीएचसी के अधीक्षक व अन्य कर्मचारियों से पीड़ित महिला के प्रकरण की विस्तार से जानकारी लिया। उन्होंने सीएचसी के प्रभारी डाक्टर आरके गुप्ता की अगुवाई में एक टीम गठित कर पीड़ित महिला के घर पहुँच संवेदना व्यक्त करने के लिए भेजा।
उधर स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ित महिला के घर पहुँच कर इस घटना पर दुःख व्यक्त किया। टीम के लोग महिला से बातचीत करने का प्रयास किया। लेकिन वह पु़त्र के मौत के बाद इस कदर सदमे में दिखाई दे रही थी कि किसी से बात भी नहीं कर पाई। पड़ोसियों ने स्वास्थ्य विभाग के टीम से महिला की स्थिति एवं उक्त घटना की जानकारी दिया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम लौट गईं।
अखिलेश ने भाजपा सरकार से पूछा सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना को टीयूटर पर पोस्ट कर सरकार से सवाल पूछा हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा में हलचल मच गया हैं।
Also read