अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र में मेहदीगंज अमडरिया नहर के पास 25 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त पुलिसिया मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से अवैध शस्त्र बरामद किया है।
शुक्रवार को रामकोला, पडरौना कोतवाली, बरवापट्टी, खड्डा, कप्तानगंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मेहदीगंज अमडरिया नहर के पास चेकिंग की जा रही थी कि एक बाइक सवार ग्राम अडरौना की तरफ से नहर की पटरी से मेहदीगंज की तरफ सड़क के रास्ते आते हुए दिखायी दिया। जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी गयी। जवाबी कार्यवाही, प्रतिरक्षा में अभियुक्त इमामुल उर्फ बिहारी पुत्र मजीर पुत्र अदालत निवासी परसौना खुर्द थाना रामकोला घायल हो गया। जिसको गिरफ्तार कर लिया गया तथा मौके से अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस तथा एक मोटरसाईकिल बरामदगी की गयी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जनपद कुशीनगर व गोरखपुर के आसपास के जनपदो से रात में छुट्टा घुमने वाले गोवंशो को पकड़कर उनको गाड़ी में लादकर तस्करी कर बिहार ले जाकर बेचते हैं। साथ ही उक्त अभियुक्त के खिलाफ कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर सहित अन्य जनपदों के विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।