अवधनामा संवाददाता
0 साल भर में हुए सफल ऑपरेशन 996
0 साल भर में देखे गए मरीज 15635
0 3922 मरीजों की जांच कर दी गई
0 चार डॉक्टरों के पैनल कर रही मरीजों का ऑपरेशन
सोनभद्र/ब्यूरो) जिला अस्पताल परिसर के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉक्टर केके पांडेय ने बताया कि बीते महीने 20 फरवरी से 31 मार्च तक 417 मरीज के सफल ऑपरेशन किए गए जिसमें मरीज को दवा इलाज देकर उनसे फोन के माध्यम से पुष्टि की गई तो पहले से बेहद आराम।
वहीं जिला अस्पताल में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ श्वेता सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर में मोतियाबिंद जैसे गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों का समुचित निशुल्क इलाज दवा ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है जिसमें पांच डॉक्टर का पैनल लगाया गया है जिनमें चार डॉक्टर ऑपरेशन करते हैं वही दवा इलाज के माध्यम से मरीजों का फीडबैक भी लिया जाता है श्री सिंह ने बताया कि 20 फरवरी से 31 मार्च के बीच में डॉ प्रदीप कुमार द्वारा 181 मरीजो का ऑपरेशन किया गया तो वही डॉ केके पांडेय द्वारा 152 डॉक्टर बी के श्रीवास्तव द्वारा 44 डॉक्टर रश्मि राय द्वारा 40 वही टोटल मरीजों का महीने भर में 417 सफल मोतियाबिंद का ऑपरेशन किए गए।असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ श्वेता सिंह ने बताया कि पूरे साल में लगभग 996 मरीज का सफल ऑपरेशन मोतियाबिंद का किया गया इस दौरान 3922 मरीज का दवा इलाज कर चश्मा जांच कराया गया वहीं इस दौरान चिकित्सकों द्वारा मरीजों से फोन के माध्यम से फीडबैक लेते हुए उनकी समस्याओं से अवगत हुए जिनमें दवा इलाज ऑपरेशन से काफी सुधार प्राप्त हुआ वह श्री सिंह ने बताया कि जिले में मोतियाबिंद के ऑपरेशन को लेकर मरीज हिचकी चाहे ना प्राइवेट अस्पतालों व दलालों के फेर में ना पड़े जैसे गंभीर बीमारियों से निशुल्क दवा इलाज के लिए जिला अस्पताल संपर्क कर अपने बीमारी का समुचित इलाज कराएं।