कैस्‍ट्रॉल इंडिया ने मेकैनिक्‍स के लिये अनूठी ‘EV readiness’ ट्रेनिंग शुरू की

0
41


नई दिल्‍ली, 27 सितंबर 2022: ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट में मेकैनिक्‍स की भूमिका महत्‍वपूर्ण होती है। हालांकि, नई ऑटोमोटिव टेक्‍नोलॉजीज में मेकैनिक्‍स के पर्याप्‍त ढंग से प्रशिक्षित न होने से काफी दिक्‍कतें आती हैं। भारत की प्रमुख लुब्रिकेंट कंपनी कैस्‍ट्रॉल ने प्रासंगिक व्‍यावसायिक और सामाजिक पहलों से मेकैनिक समुदाय को लगातार सहयोग दिया है। मेकैनिक्‍स के कौशल को बढ़ाने के लिए और प्रदूषण-रहित तथा ज्‍यादा स्‍थायित्‍वपूर्ण यातायात को अपनाने में योगदान के लिये, कैस्‍ट्रॉल इंडिया ने मेकैनिक्‍स के लिये एक अनूठा EV-readiness ट्रेनिंग प्रोग्राम पेश किया। 
EV-readiness ट्रेनिंग प्रोग्राम नई दिल्‍ली में आयोजित किया गया, जिसमें 100 से ज्‍यादा टॉप-टीयर कार और बाइक मेकैनिक्‍स शामिल हुए। इस ट्रेनिंग को ऑटोमोटिव स्किल्‍स डेवलपमेंट काउंसिल (ASDC) ऑफ इंडिया का सहयोग और समर्थन प्राप्‍त था। इसमें भाग लेने वाले मेकैनिक्‍स को EV के बेहतर परफॉर्मेंस के लिये एडवांस्‍ड EV fluids की Castrol ON रेंज के प्रीव्‍यू का मौका मिला, जिसे 2021 में वैश्विक आधार पर लॉन्‍च किया गया था और जल्‍दी ही इसे भारत में लॉन्‍च किया जाएगा।
 इस ट्रेनिंग में आठ घंटे का एक मॉड्यूल था, जिसमें कार और बाइक के मेकैनिक्‍स ने इलेक्ट्रिक वाहन  के बारे में बुनियादी बातें सीखीं और EV की सर्विस और मेंटेनेंस के लिये डायग्‍नोस्टिक स्किल्‍स हासिल कीं। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद मेकैनिक्‍स की परीक्षा एक क्विज़ के जरिये ली गई और EV पर उनके ज्ञान और समझ को परखा गया। उन्‍हें दिल्‍ली में 23 सितंबर को  आयोजित एएसडीसी के स्किल इंडिया कॉन्‍क्‍लेव में ट्रेनिंग पूरी करने का प्रमाणपत्र भी दिया गया। मेकैनिक्‍स से मिले मजबूत और सफल प्रतिसाद को देखते हुए, कैस्‍ट्रॉल इंडिया ने देश के दूसरे शहरों में भी EV-readiness ट्रेनिंग शुरू करने की योजना बनाई है।
इस पहल के बारे में कैस्‍ट्रॉल इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सांगवान ने कहा, “हमने व्‍यवसाय और सामाजिक लिहाज से विभिन्‍न पहलों द्वारा हमेशा मेकैनिक समुदाय को सहयोग दिया है, चाहे कैस्‍ट्रॉल सुपर मेकैनिक कॉन्‍टेस्‍ट हो या हमारा CSR प्रोग्राम: कैस्‍ट्रॉल एकलव्‍य। स्‍वतंत्र ऑटो मेकैनिक्‍स के लिये हमारे ट्रेनिंग प्रोग्राम्‍स खास तरीके से डिजाइन किये गये हैं, ताकि नई ऑटोमोटिव टेक्‍नोलॉजीज पर उन्‍हें जानकारी दी जा सके और उन्‍हें बदलते ट्रेंड्स पर अपडेट रखने में मदद मिले। हमारे ट्रेनिंग और प्रमाणन के कोर्सेस मेकैनिक्‍स को अपने ग्राहकों के लिये सर्विस के श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ अनुभवों की आपूर्ति में सशक्‍त बनाते हैं। इससे उन्‍हें बढ़ने और अपने व्‍यवसाय के विस्‍तार तथा आजीविका में भी मदद मिलती है। बाजार में EV के आने के साथ, हम खुद को मेकैनिक्‍स और वर्कशॉप्‍स को इलेक्ट्रिक वाहन के लिये तैयार होने में मदद करने के लिए एक एक्‍सीलरेशन पार्टनर के तौर पर देखते हैं।”
ASDC के सीईओ अरिंदम लाहिरी ने कहा, “हमें खुशी है कि उद्योग की प्रमुख कंपनियां, जैसे कि कैस्‍ट्रॉल, स्किल ट्रेनिंग की अपनी पहलों के लिये ASDC से जुड़ रही हैं। ASDC में सभी मौजूदा पदों को इस तरह अपग्रेड किया गया है, कि उनमें ऑटोमोटिव उद्योग में हो रहे बदलाव स्‍पष्‍ट रूप से झलकते हैं। हमने EV से जुड़े नये कोर्सेस और पाठ्यक्रम लॉन्‍च करने के लिये उद्योग विशेषज्ञों की सहायता भीली है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here