फतेहाबाद : भाजपा सम्मेलन में दो लोगों की जेब से हजारों की नकदी चोरी

0
104

टोहाना में पूर्व मंत्री देवेन्द्र बबली द्वारा आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में जेबकतरों ने दो लोगों की जेब से हजारों रुपये चोरी कर लिए। इस बारे में पीड़ितों ने मंगलवार को पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को दी शिकायत में गांव भीमेवाला निवासी जगबीर सिंह व गांव सिधानी निवासी गुरदेव सिंह ने कहा है कि सोमवार को वह दोनों टोहाना के पैराडाइज पैलेस में आयोजित बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आए थे।

सम्मेलन में काफी भीड़ थी। भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपियों ने गुरदेव सिंह की जेब से 25 हजार रुपये, एक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व लाइसैंस तथा जगबीर की जेब से 15 हजार रुपये चोरी कर लिए। जब उन्हें चोरी का पता चला तो पहले उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here