अवधानामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर: साइबर अपराधों में कमी लाने के लिए जिले में साइबर थाना जल्द बनेगा। इसकी कवायद भी शुरू हो गई है। फिलहाल एसपी कार्यालय में ही साइबर थाना खोल दिया गया है जहाँ प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह की तैनाती की गई है। दो मुख्य आरक्षी,एक आरक्षी और एक कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती कभी हो चुकी है। गूगल, व्हाट्सएप, फेसबुक,इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिक्डइन, यूट्यूब और स्नैपचैट पर प्रयोग करने वाले लोग आए दिन साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। साइबर क्राइम के मामलों में सीधे तौर पर लोगों को आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है। ब्लैकमेलिंग करने वाले ग्रुप भी इंटरनेट मीडिया में सक्रिय है,जो फोटो ग्राफ के साथ छेड़छाड़ कर लोगों को ठग रहे हैं। वर्ष 2023 में अभी तक साइबर क्राइम से जुड़ी ऑफलाइन 315 और ऑनलाइन 519 शिकायत दर्ज हो चुकी है। जिनमें 80 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। सर्वाधिक मामले वित्तीय संबंधी है। इससे अलावा स्क्रीनशॉट भेज कर साइबर ठग फोन करते हैं और उस व्यक्ति को यह बताते हैं कि गलती से उनके खाते में उन्होंने पैसा डाल दिया है। उनका बच्चा बीमार है। पैसा वापस कर दे। आमतौर पर लोग इन बातों में फंस जाते हैं और अपना अकाउंट जांचे बिना धनराशि ठगो के खातों में भेज देते हैं।
नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गैंग पकड़ा।
बॉक्स 24 सितंबर 2022 को मौदहा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 15 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर तीन ठग अंकित त्रिपाठी निवासी हरदोई,सूरज कुमार निवासी मुरादाबाद और इंतजार खान निवासी चंदौली को गिरफ्तार किया गया था। यह गैंग एफसीआई में सुपरवाइजर,लेबर, रेलवे में टीसी,वन विभाग में माली, इनकम टैक्स में टैक्स असिस्टेंट,चतुर्थ श्रेणी कर्मी, अस्पताल व बैंक में कंप्यूटर ऑपरेटर,स्टाफ नर्स,ब्लॉक में डीपीएस की सरकारी नौकरी देने का फर्जीवाडा करता था। इसके अलावा टेलीग्राम एप के जरिए ठगी करने वाले ग्रुप बनाकर लोगों को आर्थिक चोट पहुंचा रहे हैं।
साइबर अपराधों में कमी लाने के लिए जल्द बनेगा साईबर थाना।
*बॉक्स* पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधों में कमी लाने के लिए जिले में साइबर थाना जल्द बनेगा। कार्यालय में ही दो कक्ष का अभी अस्थाई रूप से साइबर थाना बना दिया है। स्टाफ की तैनाती कर दी है। अब लंबित विवेचना में तेजी आएगी।नए भवन के लिए बजट जारी होने पर निर्माण शुरू कराया जाएगा। जिले के सभी थानों में उप निरीक्षक की बजाय अब निरीक्षक क्राइम की साइबर हेल्प टैक्स के प्रभारी होंगे। ऐसी फोन कॉल्स जिनमे बैंक संबंधी जानकारी मांगी जाती है,उनसे बचें।जिलास्तरीय साइबर थाने का सीयूजी नंबर 7839854 611 या हेल्पलाइन 1930 या www.cybercrime.gov.inपर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।