गोरखपुर । गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ चौकी के बगल में स्थित मोबाइल की दुकान में चोर शटर तोड़कर उसमें रखा मोबाइल और 25 हजार रुपया चुरा ले गया था।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी से गीडा थाना क्षेत्र भिलौरा निवासी संजीव कुमार पाण्डेय पुत्र मिथिलेश कुमार पांडेय जिनका नौसढ़ पुलिस चुकी के बगल में करीब 35 वर्ष से मोबाइल की दुकान का संचालन करते है। 8 जनवरी को रात्रि में 8.30 बजे दुकान का शटर बंद कर घर चले गए। सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो शटर टूटा हुआ था। उसमें रखा 20 मोबाइल और 25 हजार रुपया चोर चुरा ले गए थे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Also read