Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeलूट के बाद सर्राफा पुत्र की हत्या का मामला,एसओ को सस्पेंड किया...

लूट के बाद सर्राफा पुत्र की हत्या का मामला,एसओ को सस्पेंड किया गया

Report: Hashme alam

मेरठ में सर्राफ़ा पुत्र की लूट के बाद हत्या के मामले में पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए थाना मेडिकल एसओ को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है ।

मेडिकल थाना प्रभारी कुलवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है ,अब देवेंद्र सिंह को थाना प्रभारी मेडिकल का चार्ज दिया गया है ।
आपको बता दें कि लापरवाह थाना प्रभारी ने हत्याकांड की सूचना देने वाले को फोन भी नहीं उठाए थे , जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने यह एक्शन लिया,ऐसे में आज पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए एडीएम सिटी पहुंचे,पीड़ित परिवार ने उन से आर्थिक मदद की भी गुहार लगाई है ।
दरअसल ,मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 2 में भागमल ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी का बड़ा शोरूम है। मंगलवार दिनदहाड़े 4 बाइक सवार बदमाश शोरूम पर पहुंचे जिसके बाद हथियारों के बल पर बदमाशों ने तिजोरी में रखी 10 लाख रुपए की नगदी और 5 किलो चांदी लूट ली। इसी दौरान ज्वैलर्स के बेटे अमन जैन ने बदमाशों को पहचानने की बात कही ,जिस पर उसने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी । बाइक सवार बदमाश तो लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए । आनन-फानन में गोली लगने से घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । हालांकि घटना के बाद मौके पर एसएसपी अजय साहनी पहुंच गए और तमाम पहलुओं पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई, सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ा दी है ,लेकिन दिनदहाड़े हुई इस घटना ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है । अधिकारियों ने मामले में कोताही बरतने पर एसओ मेडिकल को सस्पेंड कर दिया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular