निलंबित राशन की दुकान का लाइसेंस बहाल किए जाने का मामला

0
62
  • खटौली गांव में राशन डिपो होल्डर का समर्थन करतीे महिलाएं।
    खटौली में राशन डिपो होल्डर के समर्थन में उतरी महिलाएं

Case of license to be suspended for ration shop suspended

फ़िरोज़ ख़ान

देवबंद । (Devband) खटौली गांव में निलंबित राशन की दुकान को बहाल किए जाने को लेकर कुछ ग्रामीणों द्वारा विरोध करने के बाद अब गांव की काफी संख्या में महिलाएं राशन डिपो होल्डर के पक्ष में उतर आई है। रविवार को महिलाओं ने राशन की दुकान पर पहुंच डिपो होल्डर के समर्थन में नारेबाजी की।
शुक्रवार को नागल क्षेत्र के खटौली गांव के काफी संख्या में ग्रामीण आपूर्ति विभाग के कार्यालय पहुंचे थे और  आपूर्ति विभाग के अधिकारियों पर राशन डीलर के निलंबित लाइसेंस को नियम विरुद्ध बहाल किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। साथ ही एसडीएम को ज्ञापन देकर जांच कराने की मांग की थी। वहीं, रविवार को इस मामले में काफी संख्या में गांव की महिलाएं राशन डिपो होल्डर के समर्थन में राशन की दुकान पर एकत्रित हुई। महिलाओं का कहना था कि गांव के कुछ लोग राशन डिपो होल्डर से रंजिश रखते है जिसके चलते उन्होंने कई महिलाओं के फर्जी हस्ताक्षर करा डीएम से उक्त डिपो होल्डर की शिकायत की थी। जब जांच की गई तो मामला झूठा निकला और डीएम के आदेश पर ही राशन की दुकान का लाइसेंस बहाल किया गया। अब दोबारा से वही लोग राशन फिर से डिपो होल्डर के खिलाफ तरह तरह के कुचक्र रच रहे है। इस मौके पर कुसुम, नसीमा, शबनम, अगूंरी, राजबाला, प्रेम बाला, परवीन, शमशीदा, सोनिया, बाला, रेशमा, रुकमणी, अंजू, अतरकली शामिल रहीं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here