राजगढ़ः दो नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़, तीन पर केस दर्ज

0
72

नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ी में रहने वाली दो नाबालिग छात्राओं ने तीन युवकों पर स्कूल जाने के दौरान रास्ते में पीछा कर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को तीन युवकों के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम खेड़ी में रहने वाली कक्षा 11 वी की दो नाबालिग छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद गुर्जर, सोनू गुर्जर और शुभम स्कूल जाने के दौरान रास्ते में पीछा करते है, जिस बस में स्कूल जाते है उसी में वह जबरन चढ़ जाते है और छेड़खानी करते है, इस तरह की हरकत वह तीनों लोग पिछले कई दिनों से कर रहे है। पुलिस ने मौके से फरार आरोपितों के खिलाफ धारा 74, 75, 78 बीएनएस, 7/8पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here