चोरी की शंका पर युवकों के साथ मारपीट करने वाले आरोपितों पर केस दर्ज

0
242

देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम बांइहेड़ा जोड़ के समीप पानी के मोटरपंप चोरी करने की शंका पर गांव वालों ने दो युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी, जिसमें युवकों के हाथ-पैर तोड़ दिए गए, जिन्हें गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को दस से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार पुनीत टाॅकीज ब्यावरा के समीप रहने वाले राहुल वर्मा और अभिषेक राजपूत हाइवे स्थित ग्राम बांइहेड़ा जोड़ के समीप खड़े हुए थे तभी ग्रामीणों ने उन्हें मोटरपंप चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य समझा, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिसमें दोनों के हाथ-पैरों में गंभीर चोटें लगी, जिन्हें गंभीर हालत में रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में दस से अधिक लोगों के खिलाफ 115(2), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here