बिना परमिट सागौन का 12 पेड़ काटने के मामले में ठिकेदार पर मुकदमा

0
231

अवधनामा संवाददाता

विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत जगरनाथपुर टोला सोहनपुर का मामला

मथौली बाजार, कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत जगरनाथपुर टोला सोहनपुर में ठिकेदार द्वारा बिना परमिट कराए सागौन का लगभग 12 पेड़ अवैध रूप से काटने के मामले में वन विभाग की टीम ने ठिकेदार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम सभा के टोला सोहनपुर में एक ठिकेदार द्वारा बिना परमिट लिए सागौन का पेड़ कटवाया जा रहा था। इसकी जानकारी हाटा वन विभाग की टीम को हुई तो सोमवार को मौके से पहुंची टीम ने सागौन का 12 पेड़ काटे हुए पाया, जिसमें 41 बोटा लकड़ी थी। टीम ने सभी लड़कियों को सीज कर दिया गया। साथ ही संबंधित ठिकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। विभाग के इस कार्यवाई से अवैध लकड़ी कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस कार्रवाई में ज्ञानचन्द राम, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, भगवान राम वन दरोगा,
मनोज कुमार, शम्भू राजभर, राजेश चौधरी, रामप्रीत वन रक्षक शामिल थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here