अवधनामा संवाददाता
मुबारकपुर,आजमगढ़ । मुबारकपुर नगर के मोहल्ला पुरा सोफी और रसूलपुर में बुधवार को सुबह ही चला चेकिंग अभियान। बिजली चोरी का दस पर मुकदमा दर्ज, 13लोगों का भार बढ़ाया और दो लाख 51हजार रूपए बकाया वसूल किया गया।
मुबारकपुर नगर के मोहल्ला पुरा सोफी और रसूलपुर मे विजिलेंस प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खान और एस डी ओ शत्रुघ्न यादव के नेतृत्व मे विद्युत चेकिंग टीम ने जांच कर कुल दस लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया।13लोगों का कम भार था उसे बढ़ाया गया।17लोगों की बिजली काटी गयी। तीन लोगो पर मीटर छेड़ छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया गया। इस दौरान दो लाख 51हजार रूपए बकाया भी वसूला गया।इस अवसर पर एस डी ओ शत्रुघ्न यादव ने कहा कि अधिक से अधिक बिल जमा करें। लोड कम है तो बढ़वा लें। चेकिंग कर पकड़े जाने पर जुर्माना देना होगा। वैसे बढ़वाने पर जुर्माना नहीं लगेगा। उन्होंने यह भी बताया कि बिजली का कनेक्शन काटने पर 138बी तहत मुकदमा दर्ज होगा और आर सी के माध्यम से निर्धारित राजस्व वसूल किया जायेगा। जांच टीम में शामिल मुख्य रूप से विजिलेंस प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खान, शत्रुघ्न यादव जेई धीरज पटेल व अन्य कर्मचारी शामिल रहे।