Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeNationalCase filed against NSUI leader for threatening to

Case filed against NSUI leader for threatening to

बीएसएनएल टाॅवर पर चढ़ने के मामले में एनएसयूआई नेता सहित 20 समर्थकों पर केस

आत्महत्या के लिए उकसाने, हुड़दंग मचाने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

करनपुर स्थित बीएसएनएल टाॅवर पर चढ़ने और उसके समर्थन में सड़क पर धरना देने के मामले में

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के नेता और उनके ज्ञात व अज्ञात 20 समर्थकों के खिलाफ डालनवाला थाना पुलिस ने

बुधवार को मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस वीडियोग्राफी के जरिए आरोपितों की पहचानने की कोशिश की जा रही है।

दरअसल, मंगलवार को डीएवी का छात्रनेता हरीश जोशी डीएवी पीजी कॉलेज के पास बीएसएनएल टाॅवर पर चढ़ गया था। उसके समर्थकों ने सड़क पर नारेबाजी और हंगामा किया था। पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचे। पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ युवकों ने चौकीदार को धमकाकर हरीश जोशी को जबरन टाॅवर पर चढ़ा दिया। जब पुलिसकर्मियों ने हरीश जोशी से टाॅवर से नीचे उतरने की अपील की। उसने आत्महत्या करने की धमकी दी। उनके समर्थकों ने भी चेतावनी दी कि यदि टाॅवर की बिजली आपूर्ति बहाल की गई तो हरीश कूदकर आत्महत्या कर लेगा। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन और बीएसएनएल की होगी। युवकों के हंगामे के कारण सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो गया और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा था। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम ने हरीश जोशी को सकुशल नीचे उतारा। घटना के दौरान बीएसएनएल की सेवाएं बाधित हुईं, जिससे सरकारी कार्यों में भी अवरोध उत्पन्न हुआ।

इस मामले में एसएसआई डालनवाला गुमान सिंह नेगी ने हरीश जोशी और उसके समर्थकों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने, सरकारी संपत्ति में अवैध घुसपैठ और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मेनवाल ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular