अवधनामा संवाददाता
कानपुर पूर्व महामंत्री अनूप द्विवेदी वकीलों जमीन कब्जा करने पर पीटे गए बार के पूर्व महामंत्री अनूप द्विवेदी सिविल लाइंस स्थित वकीलों की जमीन कब्जा कराने एवं चोरी व लूट को लेकर कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया! चोरी करते पकड़े गए जिस पर कई वकीलों ने उनको मारा और उनके ऊपर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। बिठूर स्थित अंजू पाठक की जमीन भी कब्जा करने का मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है। प्रार्थी राघव नारायण तिवारी (एड0) पुत्र श्री विजय नारायण तिवारी म0सं0 15/55 सी सिविल लाइन्स थाना कोतवाली कानपुर ने बताया कि यह कि ब्रहस्पतिवार समय लगभग सुबह प्रार्थी के चाचा अनूप कुमार द्विवेदी अपने 10-15 अज्ञात साथियो के साथ लाठी डण्डो सहित प्रार्थी के आफिस में जबरन घुसकर गाली देते हुए कहने लगे कि तू यहां से निकल जा ये मेरी जगह है। यहां पर मेरा कब्जा है मारपीट में प्रार्थी व प्रार्थी के कम्बारीयो ( राजकुमार ) को काफी चोट आयी व प्रार्थी के आफिस के गुल्लक में रखे लगभग 8,000/- रूये किसी ने निकाल किये व आफिस में रखे सामान को पुरी तरह से तोड़ फोड़ डाला। प्रार्थी द्वारा 112 नम्बर पर फोन किया गया जिसके उपरान्त उपरोक्त घटना की शिकायत लिखाने थाना कोतवाली आ रहे थे तो रास्ते में विपक्षी अनूप द्विवेटी के संग बडे भाई अरुण कुमार द्विवेदी ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अब खून खराबा होगा। पुलिस जांच में जुटी है पुलिस का कहना है पारिवारिक मामला है दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है!