74 बकायेदारों से जमा कराया गया 4 लाख 85 हजार रुपए
कुशीनगर। विद्युत चोरी रोकने व बकाया राजस्व की वसूली के उद्देश्य पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम अन्तर्गत पडरौना विद्युत वितरण खण्ड द्वारा शनिवार को नगर के जमालपुर मुहल्ले में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी करने वाले पांच लोगो के खिलाफ जहा मुकदमा दर्ज कराया गया वही 74 बकायेदारों से चार लाख पच्चासी हजार रुपए राजस्व जमा कराई गई।
बता दें कि बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम में शनिवार को चार टीम गठित कर 301 परिवारों के घर में विद्युत चेकिंग किया गया। इस दरम्यान 43 उपभोक्ताओं पर कुल 11 लाख 65 हजार रुपए बकाया होने के विद्युत विच्छेदित किया गया। इसके अलावा 16 उपभोक्ताओं के मीटर आर्मड केबिल लगाकर परिसर के बाहर मीटर लगाया गया। 16 उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाया गया। इसी कडी मे 9 उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदले गए। 13 घरों में अधिक भार विद्युत उपयोग करते हुए पाया गया जिनकी भार वृद्धि की गई। इतना ही नही विभाग ने पांच लोगो के खिलाफ विद्युत चोरी के आरोप मे मुकदमा भी पंजीकृत कराया है यह लोग अवैध रूप से बिजली उपयोग कर रहे थे। इसमें नूर जहां पत्नी इश्तियाक जमालपुर, लक्ष्मण प्रसाद पुत प्रदुल जमालपुर, मोती लाल पुत्र गणेश मुहल्ला साहबगंज, रामचन्द्र पुत्र केशरी साहबगंज व राजबली खाडी चौराहा शामिल है।
इसके अलावा विद्युत सघन चेकिंग अभियान में विभाग ने 74 बकायेदारों से कुल चार लाख पच्चासी हजार रुपए बकाया धनराशि भी जमा कराया। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता संजय सागर कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उपखंड अधिकारी शशिकांत गुप्ता, अवर अभियन्ता शुभम गौंड व दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे वैध रूप से बिजली का उपयोग करें और समय से अपना विद्युत बिल जमा करे। उन्होने कहा कि बिजली चोरी किसी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।