संभल अवधनामा पुलिस टीम को जांच के दौरान जामा मस्जिद इलाके के आसपास से तीसरे दिन सर्च के दौरान तीन कारतूस खोके मिले हैं जांच पड़ताल में जुटी फॉरेंसिक टीम। फारिसिक टीम लगातार सर्च अभियान चला रही हैं जांच के दौरान आज तीसरे दिन तीन कारतूस के खोके मिलने से टीम के हाथो बडी सफलता लगी जांच के दौरान शाही जामा मस्जिद के क्षेत्र में तीन कारतूस के खोके मिले है पुलिस जाच पड़ताल में फरिसिक टीम फोरेंसिक टीम को आज तीसरे दिन तीन कारतूस 1खोखा 7.62 और दो बोर के मिस फायर कारतूस मिले है
संभल की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस का सर्च अभियान चलाया जा रहा है तीसरे दिन फारिसिक टीम को तीन कारतूस और खोखा मिले हैं टीम को अब तक दस कारतूस और खोखा बरामद हो चुके हैं पाकिस्तान और यू एस ए के कारतूस मिलने के बाद सर्च टीम को आज बडी सफलता मिली है !
Also read