इटावा। विकास खंड बसरेहर के पी.एम.श्री विद्यालय,चितभवन में मेरा गाँव-मेरा विद्यालय कार्यक्रम एवं कैरियर गाइडेंस मेला उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्टेट रिसोर्स ग्रुप(SRG)के सदस्य राम जनम सिंह ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
अपने संबोधन में राम जनम सिंह ने कहा कि कैरियर केवल रोजगार नहीं,बल्कि जीवन की दिशा है।हमें वही कैरियर चुनना चाहिए जो हमारे भीतर पैशन जगाए,जिसकी स्किल हम सीख सकें और जिसकी भविष्य में मांग भी हो।केवल दूसरों की इच्छा पर करियर चुनना,दूसरों के सपनों को जीने जैसा है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं,जिन्होंने उपस्थित अभिभावकों और ग्राम वासियों का मन मोह लिया।कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षक आदित्य शुक्ला एवं श्रीमती फौजिया द्वारा उत्कृष्ट ढंग से किया गया।समापन सत्र में प्रधानाध्यापक के.के.यादव ने विद्यालय की अकादमिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों,ग्रामीणों,अभिभावकों एवं शिक्षक-कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में ग्राम वासी, अभिभावकगण तथा विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।





